All for Joomla All for Webmasters
झारखण्ड

Jharkhand Panchayat Election: झारखंड में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज, निर्वाचन आयोग ने दिए ये संकेत

झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने जल्दी पंचायत चुनाव कराए जाने के संकेत दिए हैं, जिसके बाद पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं.

Jharkhand Panchayat Election: झारखंड में कई दिनों से पंचायत चुनाव चर्चाओं का विषय बना हुआ है. पिछले कुछ समय से चर्चाएं थी कि पंचायत चुनाव जल्द हो जाना चाहिए, जिस पर कल यानी 21 फरवरी को चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव जल्द कराने की तैयारियों को लेकर पत्र जारी कर दिया है, जिसमें चुनाव पदाधिकारियों की ट्रेनिंग देने की बात कही गई है या ट्रेनिंग 23 फरवरी से 25 फरवरी तक दी जाएगी. इसके लिए सभी जिलों के उपायुक्तों को तैयार रहने को कहा गया है. 

जल्द हो सकते हैं पंचायत चुनाव
झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने जल्दी पंचायत चुनाव कराए जाने के संकेत भी दे दिए हैं. जल्द ही पंचायत चुनाव से जुड़े पदाधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए गए पत्र में साफ कहा गया है कि जल्द से जल्द पंचायत चुनाव कराया जाएगा. पत्र में कहा गया है कि राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शीघ्र कराया जाना है इसीलिए अब ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया जाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र के अनुसार 23 फरवरी से 25 फरवरी तक निर्वाचित पदाधिकारी को ट्रेनिंग दी जाएगी. 

किन जिलों में और कब कब होगी ट्रेनिंग? 
पत्र के अनुसार 23 फरवरी को गढ़वा, पलामू, कोडरमा, देवघर, गोड्डा, हजारीबाग, पाकुड़ और दुमका के निर्वाचन पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. वहीं 24 फरवरी को लातेहार, चतरा, गिरिडीह, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो और सिमडेगा के पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. 25 फरवरी को रामगढ़, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, रांची, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, खरसावां और पूर्वी सिंहभूम के पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top