All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

कितना सुरक्षित होगा Digital Rupee? कहां होगा इस्तेमाल, ये है इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब

बता दें कि डिजिटल करेंसी का वॉलेट बिल्कुल आम यूपीआई वॉलेट (UPI Wallet) की तरह ही काम करेगा. आम वॉलेट में आप अपने बैंक अकाउंट से जोड़कर रखते हैं और जरूरत के अनुसार अपने वॉलेट में पैसे डालते हैं.

साल 2022 के अपने बजट भाषण में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने डिजिटल रुपये लॉन्च करने की बात कहीं. इस डिजिटल रुपये को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लॉन्च करेगा. यह डिजिटल करेंसी भारत की लीगल टेंडर करेंसी होगी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) इस पैसे का पूरा हिसाब किताब रखेगा. यह पैसा आरबीआई (RBI) उसी तरह सुरक्षित रखेगा जैसे बैंक में आपके (Bank Account) पैसे सुरक्षित रखें रहते हैं.

ये भी पढ़ें: यूक्रेन: आपके फोन और कार की सबसे खास चीज पर आने वाला है संकट!

सरकार ने जब से डिजिटल करेंसी (Digital Currency) लॉन्च करने की बात की है तब से लोगों के मन में इस करेंसी को लेकर कई तरह के सवाल है जैसे किस तरह आप इस पैसे का पेमेंट कर सकते हैं. किस तरह इस करेंसी को वॉलेट में सेव (Money Save in Wallet) कर सकते हैं. आरबीआई (RBI) इस पैसे को किस तरह सुरक्षित रखेंगा, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी क्या है आदि. तो चलिए डिजिटल करेंसी के बारे में जानते हैं-

डिजिटल करेंसी का वॉलेट किस तरह काम करेगा
आपको बता दें कि डिजिटल करेंसी का वॉलेट बिल्कुल आम यूपीआई वॉलेट (UPI Wallet) की तरह ही काम करेगा. आम वॉलेट को आप अपने बैंक अकाउंट से जोड़कर रखते हैं और जरूरत के अनुसार अपने वॉलेट में पैसे डालते हैं. बाद में वह पैसा दूसरे वॉलेट में ट्रांसफर हो जाता है और यूजर अपनी जरूरत के अनुसार अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर (Bank Account Transfer) कर सकता है. वैसे ही इस डिजिटल वॉलेट करेंसी (Digital Currency Wallet) में भी होगा. इसके वॉलेट में भी आप अपनी जरूरत के अनुसार पैसे डाल और निकाल सकेंगे.

ब्लॉकचेन तकनीक पर होगा आधारित
आपको बता दें कि यह डिजिटल करेंसी पूरी तरह से ब्लॉकचेन तकनीक (Blockchain Technique) पर आधारित होगा. ब्लॉकचेन एक छोटा-छोटा डिजिटल ब्लॉक होता है जिसमें कई तरह की सूचनाएं होती है. इस जानकारियों की चोरी करना लगभग नामुमकिन होता है. इस तकनीक के आधार पर ही देश में डिजिटल रुपये (Digital Rupee) को बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: LIC IPO Update: एलआईसी आईपीओ से जुड़े ये अपडेट जरूर जान लीजिए, फायदे में रहेंगे

यह डिजिटल करेंसी पूरी तरह होगी सुरक्षित
आपको बता दें कि यह लीगल करेंसी पूरी तरह से लीगल और सुरक्षित होगी. इस डिजिटल करेंसी को चलन में लाने के लिए केंद्रीय बैंक को सभी बैंकिंग सिस्टम को पूरी तरह अपग्रेड करना पड़ेगा. इस करेंसी का इस्तेमाल करना आम आदमी के लिए बहुत आसान होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top