All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

Cold & Cough Tips: ये एक फल रखेगा सर्दी-ज़ुकाम को दूर, इसे खाएंगे तो रहेंगे फिट!

Cold Cough Tips मौसम में जैसे ही बदलाव होने लगता है वैसे ही हमें अपनी सेहत का भी ज़्यादा ख़्याल रखने की ज़रूरत हो जाती है। ऐसे में ज़रूरी है कि हम अपनी डाइट के लिए ज़रिए शरीर को ज़रूरी पोषण दें।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Chikoo Health Benefits: दिल्ली के आसपास इलाके में पिछले कुछ दिन मौसम गर्म रहा, लेकिन शुक्रवार रात हुई बारिश ने एक बार फिर मौसम में ठंडक ला दी है। मौसम में हुए इस बदलाव की वजह से लोग आसानी से बीमार पड़ने लगते हैं। कोरोना वायरस महामारी के इस वक्त में सेहत का ख़्याल रखना और भी ज़रूरी हो गया है। ऐसे में आप अपनी डाइट में ज़रूरी पोषक तत्वों को ज़रूर शामिल करें। खासतौर पर फल, जैसे की चीकू।

सर्दियों के मौसम में आने वाला मीठा और स्वादिष्ट फल चीकू कई स्वास्थ्य लाभ से भी भरपूर होता है। अगर आप सीज़न में इसे रोज़ाना खाएं तो ये आपको कई तरह के फायदे पहुंचा सकता है। मैक्सीको का ये फल प्रेग्नेंसी में काफी लाभदायक साबित होता है। इसके अलावा ये वज़न को नियंत्रित करने के साथ शरीर को कई तरीकों से लाभ पहुंचाता है। आइए जानें चीकू के फायदों के बारे में:

1. अगर आपको सर्दी या खांसी हो गई है, तो चीकू इसके लिए एक रामबाण दवा से कम नहीं है। यहां तक कि इससे पुरानी खांसी भी ठीक हो जाती है।

2. चीकू में कई एंटी-वायरल, एंटी-परसिटिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो शरीर में बैक्टीरिया नहीं आने देते।

3. अगर आप अक्सर कब्ज़ से परेशान रहते हैं, तो चीकू ज़रूर करें। इसमें मौजूद फाइबर कब्ज़ से राहत दिलाता है और अन्य संक्रमण से लड़ने की शक्ति देता है।

4. चीकू के फल के बीज को पीस कर खाने से गुर्दे की पथरी यूरिन के साथ निकाल जाती है। साथ ही यह गुर्दे के रोगों से भी बचाता है।

5. विटामिन-ए और बी से भरपूर चीकू कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के ख़तरे को भी कम करता है। इसमें एंटीऑक्सिडेंट, फाइबर और अन्य पोषक तत्व भी पाए जाते हैं, जो कैंसर सेल्स को बनने से रोकते हैं।

6. चीकू में ग्लूकोज़ होता है, जो शरीर को तुरंत एनर्जी देने का काम करता है। जो लोग रोज़ एक्सरसाइज़ करते हैं, उन्हें ऊर्जा की बहुत ज़रूरत होती है इसलिए उन लोगों को चीकू रोज़ खाना चाहिए।

7. चीकू में विटामिन-ए की भरपूर मात्रा होती है इसलिए इसे खाने से आंखें सेहतमंद रहती हैं।

8. चीकू में लेटेक्स की मात्रा भी काफी ज़्यादा होती है, इसलिए यह दांतों की कैविटी को भरने के लिए भी उपयोग किया जाता है।

9. चीकू आपके दिमाग को शांत रखने में बहुत मदद करता है और तनाव को कम करता है।

10. अगर आप अपनी हड्डियों को मज़बूत रखना चाहते हैं, तो चीकू ज़रूर खाएं। इसमें कैल्शियम फॉस्फोरस और आयरन की भरपूर मात्रा होती है, जो हड्डियों के लिए काफी ज़रूरी होती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top