All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Delhi Zoo Reopens: दिल्ली का चिड़ियाघर फिर से हुआ गुलजार, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

tiger

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले कम होने के बाद दो महीने से बंद दिल्ली चिड़ियाघर (Delhi Zoo) कल यानी मंगलवार को लोगों के लिए फिर से खोल दिया गया.

तीसरी लहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिड़ियाघर को चार जनवरी को आम लोगों के लिये बंद कर दिया गया था. वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकटों की बिक्री भी रोक दी गई थी. चिड़ियाघर के फिर से खुलने पर प्रशासन ने सभी कर्मचारियों को कोविड अनुरुप व्यवहार का कड़ाई से पालन करने को कहा है.

चिड़ियाघर में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग और सेनिटाइजेशन किया जा रहा है. मास्क लगाना अनिवार्य है. इसके खुलने से पशु और पक्षी प्रेमियों में एक अलग तरह की खुशी नजर आई. वे बहुत उत्साहित दिखे.

जब चिड़ियाघर फिर से खुला तो सभी 4,000 टिकट सुबह साढ़े आठ बजे तक बिक चुके थे. चिड़ियाघर के बाहर टिकट काउंटर पहले ही बंद कर दिए गए हैं. इसलिए, लोग दो से तीन दिन पहले ही केवल ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.

चिड़ियाघर में एक दिन में केवल 4,000 लोगों को दो स्लॉट – सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक और दोपहर साढ़े बारह बजे से शाम साढ़े चार बजे तक ही जाने की अनुमति है.

इससे पहले, महामारी की दूसरी लहर के दौरान कोविड के मामलों की संख्या में वृद्धि के कारण बंद होने के दो महीने से अधिक समय बाद चिड़ियाघर को एक अगस्त को आगंतुकों के लिए फिर से खोल दिया गया था.

मार्च 2020 जब जब कोविड-19 महामारी ने देश में पांव पसारना शुरू कर दिया था तब चिड़ियाघर बंद कर दिया गया था . इसके बाद, पिछले साल जनवरी में बर्ड फ्लू के खतरे के की वजह से भी इसे फिर से बंद किया गया था. (PTI Photos)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top