All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Crorepati Stock: 12 रुपये के इस शेयर ने बनाया करोड़पति, 1 लाख बन गए 1.64 करोड़

rupee

Multibagger stock: आप भी किसी शेयर में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं या फिर आप कोई स्टॉक देख रहे हैं तो हम आपको ऐसे शेयर के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों के 1 लाख को 1.64 करोड़ बना दिया है.

Multibagger stock: अगर आप भी किसी शेयर में पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं या फिर आप कोई मल्टीबैगर स्टॉक देख रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों के 1 लाख रुपये को 1.64 करोड़ (crorepati stock) बना दिया है. इस शेयर का नाम बालकृष्ण इंडस्ट्रीज है. इसने अपने निवेशकों के पैसे पर बंपर रिटर्न दिया है. 

ये भी पढ़ें : Credit Card को अपग्रेड कराने से पहले जान लें यह जरूरी बातें, बाद में फायदे में रहेंगे आप!

16,320 फीसदी चढ़ा कंपनी का शेयर
पिछले 13 सालों में इस कंपनी का शेयर 12.18 रुपये से बढ़कर 2053 के लेवल तक पहुंच गया है. इस दौरान कंपनी के शेयर में करीब 16,320 फीसदी से भी ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. आइए आपको इस शेयर के बारे में डिटेल में बताते हैं-

6 महीनों से स्टॉक में आ रही बिकवाली
इस स्टॉक में पिछले 6 महीने से बिकवाली देखने को मिल रही है. पिछले 6 महीनों में इस शेयर में 20 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि साल-दर-तारीख (YTD) समय में यानी 2022 में बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत लगभग 2327 रुपये से गिरकर 2000 हो गई है. इस अवधि में स्टॉक में 14 फीसदी का नुकसान देखने को मिला है. 

ये भी पढ़ें : Credit Card को अपग्रेड कराने से पहले जान लें यह जरूरी बातें, बाद में फायदे में रहेंगे आप!

5 सालों में 185 फीसदी बढ़ा शेयर
पिछले एक साल में, यह स्टॉक लगभग ₹1640 से ₹2000 प्रति शेयर के लेवल तक बढ़ गया है. इस अवधि में स्टॉक में लगभग 22 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. पिछले 5 सालों में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग ₹700 से बढ़कर ₹2000 के लेवल तक गया है. इस अवधि में शेयर में लगभग 185 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. 

आज 2053 के लेवल पर बंद हुआ स्टॉक
इसी तरह पिछले 10 सालों में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग ₹125 से ₹2000 के लेवल तक बढ़ गया है. इस अवधि में शेयर में लगभग 1500 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. हालांकि, पिछले 13 सालों में यह स्टॉक ₹12.18 (NSE पर 13 मार्च 2009 को बंद कीमत) से बढ़कर ₹2,053 (16 मार्च 2022 को एनएसई पर बंद कीमत) हो गया है, जो इस अवधि में लगभग 164 गुना बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें : Stock Market: सेंसेक्स 1040 अंक उछलकर बंद, निफ्टी 16,975 के करीब बंद, जानें कैसा रहा आज का हाल?

1 लाख बन जाते 16 लाख
बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयर में अगर किसी निवेशक ने 6 महीने ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख ₹80,000 हो जाता, जबकि यह पिछले एक साल में ₹1.22 लाख हो गया होता. पिछले 5 सालों में यदि किसी निवेशक ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उनका पैसा आज ₹2.85 लाख हो जाता. इसी तरह पिछले 10 सालों में यदि किसी निवेशक ने इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो यह आज ₹16 लाख हो जाता.

13 साल में 1 लाख बन जाते 1.64 करोड़
इसी तरह अगर किसी निवेशक ने 13 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया था और पूरी अवधि के लिए शेयर में निवेश किया था, तो उसका ₹1 लाख आज ₹1.64 करोड़ हो गया होता.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top