All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railway: 25 से 29 मार्च के बीच आपने भी करा रखा है रिजर्वेशन तो जान लें, रेलवे ने इन ट्रेनों में किया बदलाव, जल्दी करें चेक

Indian Railways: अगर आपका 25 मार्च के बाद ट्रेन से सफर करने का कोई प्लान है या फिर आपने रिजर्वेशन करा रखा है तो यह आपके काम की खबर है. रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट्स में बदलाव कर दिया है.

Indian Railways: अगर आपका 25 मार्च के बाद ट्रेन से सफर करने का कोई प्लान है या फिर आपने रिजर्वेशन करा रखा है तो यह आपके काम की खबर है. रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट्स में बदलाव कर दिया है. आपको बता दें कई स्टेशनों पर एनआई का काम किया जा रहा है, जिसकी वजह से रेलवे ने ट्रेनों के रूट्स में चेंज कर दिया है. 

यह भी पढ़ेंPM kisan: खुशखबरी! अब किसानों को हर साल 6000 के साथ मिलेंगे 36000 रुपये, ऐसे उठाएं फायदा

क्यों हुआ है रूट्स में बदलाव
आपको बता दें पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के समस्तीपुर डिवीजन में सुगौली-वाल्मीकिनगर की बीच में दोहरीकरण का काम होने के बाद में टेक्निकल काम को आखिर रूप देने के लिए रेलवे ने ट्रेनों के रूट्स में बदलाव किया है.

कुछ समय के लिए किया बदलाव
आपको बता दें इन ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई रूप से बदलाव किया है यानी यह सिर्फ कुछ दिनों के लिए चेंज किया गया है. 29 मार्च के बाद सभी ट्रेनें पुराने रूट्स से चलने लगेंगी. 

आंशिक समापन कर चलाई जाने वाली ट्रेन: (Trains run with partial closure)

  • 25 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर – 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस का आंशिक समापन चनपटिया स्टेशन पर होगा.
  • 25 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर – 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन चमुआ स्टेशन पर होगा.
  • 27 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर – 05450 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन चमुआ स्टेशन पर होगा.
  • 27 मार्च एवं 28 मार्च तक ट्रेन नंबर – 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन चमुआ स्टेशन पर होगा.
  • 27 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर – 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन चनपटिया स्टेशन पर किया जाएगा.
  • 27 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर – 05587 रक्सौल-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन गोखुला स्टेशन पर होगा.
  • 27 मार्च एवं 28 मार्च तक ट्रेन नंबर – 15201 पाटलीपुत्र-नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन कुमारबाग स्टेशन पर होगा.

यह भी पढ़ेंSBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट! पैसे के लिए QR कोड नहीं करें स्कैन, वरना हो जाएंगे कंगाल

आंशिक प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेन (Partially Started Trains)

  • 23 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर – 05210 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल का आंशिक प्रारंभ चनपटिया स्टेशन से होगा.
  • 25 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर – 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ कुमारबाग स्टेशन से होगा.
  • 25 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर – 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चनपटिया स्टेशन से होगा.
  • 28 मार्च एवं 29 मार्च तक ट्रेन नंबर – 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ चमुआ स्टेशन से किया जाएगा.
  • 27 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर – 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ चमुआ स्टेशन से होगा.
  • 25 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर – 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ चमुआ स्टेशन से होगा.
  • 28 मार्च से 30 मार्च तक ट्रेन नंबर – 15202 नरकटियागंज-पाटलीपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चनपटिया स्टेशन से होगा.
  • 27 मार्च से 29 मार्च तक ट्रेन नंबर – 05588 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल का आंशिक प्रारंभ गोखुला स्टेशन से होगा.
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top