All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

Jabalpur: नवरात्रि में मैहर स्टेशन में 8 ट्रेनों का होगा स्थायी ठहराव, रेलवे ने की है ये खास व्यवस्था

नवरात्रि के मौके पर मध्य

प्रदेश के सतना जिले में मां शारदाधाम मैहर में लगने वाले मेले में यात्रियों के बड़ी संख्या में पहुंचने की संभावना है. इसे देखते हुए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है.

जबलपुर: चैत्र नवरात्रि (Navratri) के पर्व में चंद दिन बचे हैं. नवरात्रि के मौके पर कई जगहों पर मेले भी लगते हैं. वहीं मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)  के सतना जिले में मां शारदाधाम मैहर में मेला लगता है. ऐसे में श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में आने को लेकर रेलवे द्वारा समुचित व्यवस्थाएं प्रारंभ कर दी गई है.मैहर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि के साथ ही 8 जोड़ी सुपरफास्ट मेल-एक्सप्रेस गाड़ियों का मैहर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव भी सुनिश्चित किया गया है.

मैहर में 36 जोड़ी यात्री गाड़ियों का ठहराव हो गया है
वहीं इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि नवरात्र मेले को देखते हुए जबलपुर रेल मंडल ने आगामी 2 अप्रैल से 16 अप्रैल तक के लिए मैहर में 8 जोड़ी यात्री गाड़ियों कुर्ला-गोरखपुर, कुर्ला-छपरा,चेन्नई-छपरा, सिकंदराबाद-दानापुर, वलसाड-मुजफ्फरपुर, एलटीटी-गुवाहाटी, सूरत-छपरा तथा एलटीटी-प्रयागराज ट्रेन का दोनों दिशाओं में विशेष ठहराव स्वीकृत किया है.जिसे मिलाकर अब मैहर में 36 जोड़ी यात्री गाड़ियों का ठहराव हो गया है.

मैहर में यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे कर रहा ये काम
उन्होंने बताया कि मैहर में यात्रियों की सुविधाओं के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलने, स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने तथा शीतल  पेयजल समुचित मात्रा में उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य सुविधाओं की ओर भी ध्यान दिया जा रहा है.इसके साथ ही मैहर मेले में रेलवे के स्वयंसेवी संस्था भारत स्काउट एंड  गाइड तथा सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड  के सदस्य भी प्राथमिक चिकित्सक  के लिए मेला अवधि में मैहर में उपस्थित रहेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top