All for Joomla All for Webmasters
जम्मू और कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में दहशतगर्दों पर शिकंजा, बडगाम से लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार, चीनी पिस्तौल और एके-47 की 32 गोलियां बरामद

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में लश्कर के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में लश्कर के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकवादी दक्षिण कश्मीर के रहने वाले हैं और पिछले साल से सक्रिय थे.

बडगाम पुलिस ने एक बयान में कहा कि पुलिस ने 62 आरआर सेना के साथ संयुक्त अभियान में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो सक्रिय आतंकवादियों को बडगाम के सुनेरगुंड इलाके से गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आतंकियों की पहचान रामनगरी शोपियां के वसीम अहमद गनई और सेदो शोपियां के इकबाल अशरफ शेख के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि उनके पास से प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा की आपत्तिजनक सामग्री, एक चीनी पिस्टल, दो पिस्टल मैगजीन, पिस्तौल की 12 गोलियां और एके-47 की 32 गोलियां बरामद की गई हैं. पुलिस स्टेशन बडगाम ने कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

वहीं एनआईए ने रविवार को श्रीनगर में एनजीओ आतंकवाद वित्तपोषण मामले में छापेमारी की. हालांकि एजेंसी ने उस व्यक्ति की जानकारी नहीं दी, जिसके घर छापेमारी की गई. अधिकारियों ने कहा था कि छापेमारी कश्मीरी मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज के सोनवार वाले आवास पर की गई, जिसे एजेंसी ने पिछले साल 23 नवंबर को गिरफ्तार किया था.

एनआईए ने कहा था कि कश्मीर में कुछ गैर सरकारी संगठनों, ट्रस्टों, सोसाइटी और संगठनों ने अलगाववादी और आतंकवादी संगठनों की ओर से पैसों का कलेक्शन और ट्रांसफर किया. इस मामले में श्रीनगर के सोनवर बाग में छापेमारी की गई.

पिछले दिनों मोदी सरकार ने संसद में बताया था कि पाकिस्तान और पीओके में कई लॉन्च पैड्स पर बड़ी संख्या में आतंकवादी मौजूद हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा था कि सीमापार से घुसपैठ की घटनाओं में कमी आई है. 2018 में इस तरह की 143 घटनाएं, 2019 में 138 घटनाएं और 2020 में 51 घटनाएं घटीं, वहीं 2021 में 34 ऐसे मामले सामने आए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top