All for Joomla All for Webmasters
पश्चिम बंगाल

कांग्रेस पार्षद हत्या के मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पुलिस से केस डायरी, प्रगति रिपोर्ट मांगी

highcourtkolkata

बंगाल के बासंती में एक घर में विस्फोट हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बम बनाते वक्त ये विस्फोट हुआ है। विस्फोट के बाद घर में आग लग गई। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बम धमाके की आशंका जताई है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता । कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को पुरुलिया जिले के झाल्दा थाने को निर्देश दिया कि वह कांग्रेस के पार्षद तपन कांडू की हत्या के मामले की केस डायरी और जांच में हुई प्रगति रिपोर्ट अदालत को सौंपे। हत्या की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध करने वाली कांडू की पत्नी पूर्णिमा की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा ने निर्देश दिया कि मामले की अगली सुनवाई के दिन, एक अप्रैल तक केस डायरी और जांच की प्रगति रिपोर्ट अदालत को सौंपी जाए। याचिका में आरोप लगाया गया है कि झाल्दा थाने ने पार्षद की हत्या के मामले में कुछ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद इस संबंध में पुरुलिया के पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी गई, जिसे उन्होंने विचारार्थ रख लिया। अदालत ने कहा कि इस बीच, झाल्दा थाने ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दक्षिण 24 परगना में घर में बम बनाते वक्त विस्फोट, मकान मालिक गिरफ्तार

बंगाल में दक्षिण 24 परगना के बासंती में एक घर में विस्फोट हो गया। पुलिस का अनुमान है कि देसी बम फटने से यह विस्फोट हुआ है।वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि बम बनाते वक्त ये विस्फोट हुआ है। विस्फोट के बाद घर में आग लग गई। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बम धमाके की आशंका जताई है। पुलिस ने घर के मालिक हमीजुद्दीन सरदार को हिरासत में ले लिया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि घर में बम बनाया जा रहा था, तभी ये हादसा हुआ। विस्फोट में एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है। लेकिन घायल व्यक्ति पुलिस के आने से पहले फरार हो गया।

कोलकाता के राम मंदिर में व्यवसायी से मारपीट कर लूटे रुपये

गिरीश पार्क थानांतर्गत राम मंदिर के निकट एक व्यवसायी से मारपीट कर 4 हजार रुपये लूट लिए गए। घटना को लेकर पीड़ित व्यवसायी ने मारपीट और लूट की शिकायत थाने में दर्ज करायी है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालकर अभियुक्तों की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 4 बजे मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट का रहनेवाला के. साव जब लिबर्टी सिनेमा हॉल के निकट लगने वाले हाट से खरीदारी कर वापस घर लौट रहा था तभी जटाधारी पेट्रोल पंप के निकट 3 युवकों ने उसका रास्ता रोका और उसे लक्ष्य कर गाली-गलौज की। विरोध करने पर अभियुक्तों ने उसके साथ मारपीट की और फिर धारदार हथियार से हमले की धमकी देकर उसके पॉकेट से 4 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद घायल व्यवसायी अस्पताल पहुंचा जहां से उसे प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि बाहरी युवकों ने घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल उनकी तलाश की जा रही है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top