All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

105 ट्रेनों को रेलवे ने आज किया कैंसिल, 3 ट्रेन रिशेड्यूल, घर से निकलने से पहले चेक कर लें रद्द ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन को कैंसिल करने के पीछे दो मुख्य कारण है. पहला कारण खराब मौसम. कई बार तूफान, आंधी, बारिश या कोहरे के कारण ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है या उन्हें डायवर्ट या रिशेड्यूल करना पड़ता है.

रेलवे हर आम भारतीयों के जीवन का एक बहुत बड़ा हिस्सा होता है. हर दिन लाखों यात्री ट्रेन से ट्रैवल करके अपने घरों को पहुंचते हैं. ऐसे में उसे भारत की लाइफलाइन माना जाता है. अब गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली है. ऐसे में इन छुट्टियों में कहीं भी घूमने के लिए लोग महीनों पहले प्लान बना लेते हैं क्योंकि बाद में रिजर्वेशन मिलना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन कई बार अलग-अलग कारणों से ट्रेन को कैंसिल करना पड़ता है. ट्रैवल करने से कुछ दिन पहले या कुछ मिनट पहले ट्रेन कैंसिल हो जाने पर यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही रेलवे को भी बड़ा वित्तीय घाटा होता है.

ये भी पढ़ें- आज 1 अप्रैल से हुए ये 10 बदलाव जो डालेंगे आपकी जेब पर प्रभाव

ट्रेन को कैंसिल करने के पीछे दो मुख्य कारण है. पहला कारण खराब मौसम. कई बार तूफान, आंधी, बारिश या कोहरे के कारण ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है या उन्हें डायवर्ट या रिशेड्यूल करना पड़ता है. इसके अलावा ट्रेनों को कैंसिल, रिशेड्यूल या डायवर्ट करने के पीछे रेल की पटरियों की मरम्मत करना भी एक बड़ा कारण है. हर दिन हजारों की संख्या में ट्रेन रेलवे ऑपरेट करता है. ऐसे में पटरियों की रखरखाव की जरूरत भी बीच-बीच में पड़ती रहती है. इस कारण भी ट्रेन को रद्द, रिशेड्यूल या डायवर्ट किया जाता है.

रेलवे ने किया 105 ट्रेनों को रद्द और 3 रिशेड्यूल, जानें डिटेल्स
आज यानी 1 अप्रैल 2022 के दिन रेलवे ने कुल 105 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया है. वहीं 3 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया है और 20 ट्रेनों को डायवर्ट किया है. रिशेड्यूल ट्रेनों में 05727, 12833, 13152 लिस्ट में शामिल है. आज 20 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. डायवर्ट ट्रेनों में जयनगर-अमृतसर (04651), अमृतसर-जयनगर (04652), वलसाड-मुजफ्फरपुर (05558) समेत 20 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. अगर आप आज की कैंसिल, रिशेड्यूल या डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक करना चाहते हैं तो यह स्टेप्स फॉलो करें-

ये भी पढ़ेंBank Holidays in April : अप्रैल में देश के अलग-अलग हिस्सों में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, आज भी है अवकाश

रद्द, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के तरीका-
-डायवर्ट, रद्द और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/ की वेबसाइट पर विजिट करें.
-आगे आपको आज की डेट के हिसाब से कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक करें.
-कैंसिल,रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.
– लिस्ट को चेक करने के बाद ही घर से स्टेशन के लिए निकलें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top