All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

Navjot Singh Sidhu ने भगवंत मान की सरकार पर उठाए सवाल, जानें क्यों कहा कि ये भगत सिंह की विचारधार नहीं है

Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू ने भगवंत मान की सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. सिद्धू ने भगवंत मान पर पंजाब को धोखा देने का आरोप लगाया.

Punjab News: पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने भगवंत मान (Bhagwant Mann) की सरकार को निशाने पर लिया है. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का कहना है कि आम आदमी पार्टी जो कदम उठा रही है उनका भगत सिंह की विचारधारा के साथ कोई संबंध नहीं है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि भगत सिंह की विचारधारा बलिदान की रही है.

सिद्धू ने कहा कि बदलाव का मतलब आगे बढ़ना नहीं होता है. सिद्धू ने आप सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा, ”पंजाब ने ऐसे बदलाव की उम्मीद नहीं की थी. मर्डर हो रहे हैं. बंदूक के दम पर लोगों की गाड़ियां चूराई जा रही हैं. कब्जा किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सिर्फ अपने स्वार्थ पूरे कर रहे हैं. यह भगत सिंह की विचारधारा नहीं है. बदलाव का मतलब आगे बढ़ना नहीं होता है.”

नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसदों के चुनाव को लेकर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, ”आम आदमी पार्टी ने पंजाब विरोधी फैसला लिया है. जिन लोगों को राज्यसभा भेजा गया है उनमें से कौन सा ऐसा व्यक्ति है जो भगत सिंह और बाबा साहेब आंबेडकर की विचारधारा को मानता है.”

सिद्धू उठा रहे हैं सवाल

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू लगातार आम आदमी पार्टी की सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में अरविंद केजरीवाल से पूछा था कि अब उन्हें पंजाब में बेअदबी के मामले में न्याय दिलाने से कौन रोक रहा है.

पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. नवजोत सिंह ने हाल ही में कांग्रेस के नेताओं के साथ मीटिंग करके हार के कारणों पर चर्चा की है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top