All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI के ATM से पैसे निकालने के लिए करना होगा यह काम! बैंक ने ट्वीट कर दी बड़ी जानकारी

SBI

एसबीआई ने इस मामले में ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि ओटीपी बेस्ड कैश विड्रॉल सिस्टम बैंकिंग अपराध करने वाले लोगों के खिलाफ वैक्सीन की तरह काम करेगा.

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके काम की है. अगर आप एसबीआई (SBI) के एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं तो बिना ओटीपी दर्ज किए अपने अकाउंट से पैसे नहीं निकाल पाएंगे. बैंक ने एटीएम से पैसे निकालने के नियम में बदलाव इसलिए किया है क्योंकि पिछले कुछ सालों में बैंक फ्रॉड के कई मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें RULES CHANGE FROM 1ST APRIL: बैंकिंग, टैक्स, बीमा, दवाई…आज से हो रहे हैं कई अहम बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर!

SBI ATM कैश विड्रॉल का नियम-
इन फ्रॉड की घटनाओं को रोकने के लिए और वेरिफिकेशन करने के लिए अब एसबीआई ने OTP बेस्ड ट्रांजैक्शन की शुरुआत कर दी है. बैंक इस नई सुविधा की शुरुआत साल 2022 के जनवरी महीने से ही कर चुकी है. अब आप जब भी एसबीआई के एटीएम से कैश निकालने जाएंगे तो आपको सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को आपको दर्ज करना होगा. इसके बाद अब ग्राहक कैश विड्रॉल कर पाएगा. ओटीपी आधारित कैश विड्रॉल की सुविधा 10 हजार रुपये से अधिक की कैश निकासी पर मिलेगी.

बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी
एसबीआई ने इस मामले में ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर जानकारी दी है, ‘ओटीपी बेस्ड कैश विड्रॉल सिस्टम बैंकिंग अपराध करने वाले लोगों के खिलाफ वैक्सीन की तरह काम करेगा. ग्राहकों के पैसों की सुरक्षा करना बैंक की सबसे पहली प्राथमिकता है.’

ये भी पढ़ेंIndian Railways/IRCTC: नवरात्रि में व्रत करनेवालों के लिए रेलवे ने की है खास तैयारी, जानिए फलाहार का मेनू

ओटीपी आधारित कैश विड्रॉल करने का सिस्टम-
-अगर आप एसबीआई के एटीएम से 10 हजार रुपये से ज्यादा का कैश विड्रॉल कर रहे हैं तो इसके लिए आपके Registered मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
-इसके बाद ग्राहक को 4 नंबर का ओटीपी दर्ज करना होगा.
-इसके बाद ग्राहक आसानी से कैश विड्रॉल कर पाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top