All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

EPF अकाउंट होल्डर घर बैठे कर सकते हैं अपनी जानकारी में सुधार, बस फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

EPFO

अगर आपके EPF अकाउंट में किसी तरह की जानकारी गलत होती है, तो ऐसे में पैसा निकालते समय आपको कई तरह की परेशानी का सामना कर पड़ सकता है. अगर आप अपनी किसी जानकारी में सुधार करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन तरीके से ऐसा कर सकते हैं.

हर नौकरी करने वाले व्यक्ति अपनी आय का कुछ हिस्सा पीएफ खाते में निवेश करते हैं. यह पैसा उन्हें बाद में रिटायरमेंट फंड की तरह मिलता है. इसके अलावा नौकरी के समय भी अगर व्यक्ति को किसी तरह की आपातकालीन स्तिथि में पैसे की जरूरत होती है तो वह अपने पीएफ खाते से पैसा निकाल सकता है. जैसे कि बच्चों की पढ़ाई या शादी आदि का खर्च. सरकार द्वारा साल 2004 में पुरानी पेंशन स्कीम को बंद कर दिया था. पहले यह स्कीम सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए ही थी. लेकिन बाद में इसे प्राइवेट सेक्टर के भी सभी नौकरी पेशा लोगों और आम लोगों के लिए खोल दिया गया. EPFO अकाउंट होल्डर का 12% हिस्सा बेसिक सैलरी से PF के रूप में कटता है. EPFO में आपकी सभी जानकारी सही होना जरूरी है. ऐसा न होने पर आपको पैसा निकालते समय कई तरह की परेशानी आ सकती है. आइए जानते आप कैसे घर बैठे ऑनलाइन अपनी जानकारी में सुधार कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- PNB ग्राहक मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठाने के लिए डाउनलोड करें PNB One ऐप! मिलेंगे कई फायदे

ऐसे करें ऑनलाइन तरह से जानकारी में बदलाव 


सबसे पहले UAN पोर्टल ओपन करें 
इसके बाद अपना EPF अकाउंट, यूजर ID और पासवर्ड दाल कर लॉग इन करें.
इसके बाद आपको MODIFY ऑप्शन दिखाई देगा, इसमें MODIFY BASIC DETAILS पर क्लिक करें.
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहां आपको पूछी गई डिटेल्स फिल करना है. और चेंज के लिए रिक्वेस्ट दर्ज करनी है.

ये भी पढ़ें- Loan Against Insurance Policy: मुश्किल वक्त में पैसे की जरूरत पड़ने पर इंश्योरेंस पॉलिसी कर सकती है आपकी मदद, जानिए क्या हैं नियम
आधार कार्ड के बेसिस पर अपनी सभी जानकारी भरें और ‘Request Change’ पर क्लिक करें. 
इसके बाद अपडेट बटन पर क्लिक कर दें.
इसके बाद आपको एक NOTIFICATION दिखाई देगा जहां लिखा होगा ‘Pending approval by Employer.’
अब आपको अपने EMPLOYER को संपर्क कर रिक्वेस्ट APPROVE करने के लिए कहना है. 
जैसे ही आपके employer इसे अपनी तरफ से अप्रूव कर देंगे, EPF ऑफिस 30 दिनों के अन्दर इसमें चेंज अपडेट कर देगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top