All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

Rajasthan: पर्यटकों के बढ़ते ही महंगा हुआ हवाई सफर, जानें क्या कहते हैं एविएशन एक्सपर्ट

air-india

Udaipur News: लोगों को अब हवाई सफर में भी मंहगाई की मार झेलनी पड़ रही है. उदयपुर से चलने वाली फ्लाइट से दिल्ली तक पहुंचने के लिए अधिकतम 13000 रुपए का किराया हो गया है. 

Rajasthan Air Travel Become Expensive: गर्मी (Summer) के मौसम में पर्यटन बढ़ने के साथ-साथ हवाई सफर (Air Travel) भी महंगा हो गया है. उदयपुर (Udaipur) से चलने वाली फ्लाइट की बात करें तो अब दिल्ली तक पहुंचने के लिए अधिकतम 13000 रुपए का किराया हो गया है. बड़ी बात ये कि जो सर्दी (Winter) के समय किराया था उससे अब ये दोगुना हो गया है. 27 मार्च से शुरू हुए समर शेड्यूल (Summer Schedule) से अब तक 40 प्रतिशत किराया बढ़ चुका है. सड़क पर महंगाई से मार झेलने वाले लोगों को अब हवाई सफर में भी मंहगाई की मार झेलनी पड़ रही है. हालांकि, इसका समाधान भी हो सकता है. 

जानें कितना बढ़ा किराया 
ऑनलाइन आकडों पर नजर डाली तो सामने आया कि 27 मार्च को समर शेड्यूल लागू होते ही किराया करीब दोगुना हो गया है. उदयपुर से दिल्ली का विंटर में (26 मार्च तक) न्यूनतम किराया 3800 रुपए तक था, जो समर शेड्यूल (27 मार्च को) लागू होते ही 8000 तक बढ़ गया और अब 9000 है. इसी तरह अधिकतम किराया 6000 से बढ़कर 9500 हुआ अब 13000 तक पहुंच गया है. मुंबई का न्यूनतम किराया पहले 4000 से 5000 हुआ और अब 8000 तक पहुंच गया है. बेंगलुरु का किराया विंटर में न्यूनतम 6000 था जो समर के पहले दिन 9000 और अब 10000 तक पहुंच गया है.

बढ़ी पर्यटकों की संख्या
एविएशन एक्सपर्ट अशोक जोशी ने एबीपी न्यूज को बताया कि एविएशन की तरफ से कोई किराया नहीं बढ़ाया गया है. दरअसल पहले ये होता था कि अप्रैल में पर्यटक कम होते थे जिससे एविएशन फ्लाइट का संचालन कम कर देती थी. क्योंकि ज्यादातर फ्लाइट शिमला, कश्मीर जैसे ठंडे प्रदेशों में बढ़ाई जाती हैं. पिछले 5-6 साल से उदयपुर में पर्यटकों का मूवमेंट सालभर चलने लगा है लेकिन एविएशन पुराने हिसाब से ही चल रहा है. फ्लाइट कम हैं और यात्री बढ़े हैं जिससे सीटें महंगी हो रही हैं. और आसानी से ऐसे समझें कि कोई उदयपुर से दिल्ली की फ्लाइट है, उसमें माना कि 20 सीटें है जिनमें से 10 सीटें प्री बुकिंग हो चुकी हैं, जिनमें किराया कम लगा लेकिन बाद वाली जो बची हैं वो महंगी होती जाएंगी.

उदयपुर से इतनी फ्लाइट
उदयपुर से दिल्ली-मुंबई के लिए 3-3 और बेंगलुरु के लिए सिर्फ 1 फ्लाइट का संचालन हो रहा है. विंटर शेड्यूल की बात करें तो दिल्ली-मुंबई के लिए 5-5, बेंगलुरु-1, जयपुर- 2, अहमदाबाद-2, सूरत-1, चेन्नई-1 और कोलकाता-1 सहित 18 फ्लाइट का संचालन हो रहा था और इंटरनेशनल फ्लाइटें बंद थीं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top