All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ऑनलाइन लोन लेने की कर रहे हैं प्लानिंग? इन 6 बातों को जरूर रखें याद, नहीं होंगे फ्रॉड का शिकार

fraud

Online Banking Fraud: ऑनलाइन लोन लेते समय आपको कुछ सावधानियों का पालन करना होता है, वरना आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

Online Banking Fraud: इस डिजिटल युग में बैंक की सारी सर्विसेज आपकी उंगलियों पर रहती हैं, और आप चलते-फिरते इनका इस्तेमाल करते हैं. आज के समय में अगर आप लोन लेना चाहते हैं, जैसे कार, घर, हाइर एजुकेशन, बिजनेस या पर्सनल लोन, इन सभी के लिए आपको बैंक विजिट करने की आवश्यकता नहीं है.आप अपने घर या ऑफिस में बैठे आराम से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

हालांकि, साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए आपको काफी सावधान भी रहने की जरूरत है. Axis Bank ने ऐसी कुछ बातों के बारे में बताया है, जिनका ध्यान आपको ऑनलाइन लोन अप्लाई करते समय रखना है.

1. पब्लिक Wi-Fi या कम्प्यूटर का न करें इस्तेमाल

पब्लिक कम्प्यूटर जैसे साइबर कैफे, ई-लाइब्रेरी आदि में ऑनलाइन बैंकिंग करने पर आप बड़ी आसानी से साइबर क्राइम का शिकार हो सकते हैं. यदि आपके पब्लिक कम्प्यूटर में ‘Auto Complete’ फंक्शन ऑन है, तो आपकी ईमेल आईडी और अन्य फाइनेंशियल डेटा चुराना काफी आसान होता है. इसलिए बहुत ही आवश्यक होने पर पब्लिक सिस्टम का इस्तेमाल करें. 

अगर पब्लिक कम्प्यूटर का इस्तेमाल करना आवश्यक हो, तो इस्तेमाल के बाद ब्राउजिंग हिस्ट्री, कैशे और टेम्प फाइल्स को डिलीट कर दें. साथ ही ट्रांजैक्शन पूरा करने के बाद हमेशा सिस्टम से लॉग आउट करें और अपने लैपटॉप, डेस्कटॉप और टैबलेट को खुला न छोड़ें.

ये भी पढ़ें:- छोटी आमदनी में भी खरीदना चाहते हैं Invest तो LIC की इस पॉलिसी में करें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेगा 110% का सम एश्योर्ड

2. केवल ऑफिशियल और सुरक्षित पोर्टल का करें इस्तेमाल

आपके बैंक से जुड़ी हुई कई सारी नकली वेबसाइट भी हो सकती हैं. बिल्कुल असली जैसी दिखने वाली यह साइट आपका भारी नुकसान करा सकती है. इसलिए हमेशा सुनिश्चित करें कि ऑनलाइन बैंकिंग करते समय आप बैंक या कर्जदाता की असली और आधिकारिक पोर्टल का उपयोग कर रहे हैं. ज्यादा सुरक्षित होने के लिए एड्रेस बार में बैंक का ऑफिशियल URL डालें.

अपने ईमेल आईडी पर या टेक्स्ट के रूप में मिले लिंक पर क्लिक करने से बचें. इससे आप फिशिंग या स्मिशिंग के शिकार हो सकते हैं. ईमेल में मिलने वाले फर्जी लिंक को फिशिंग और टेक्स्ट के रूप में मिलने पर इसे स्मिशिंग कहा जाता है.

3. डॉक्यूमेंट अपलोड करते समय रहें सावधान

ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई करते समय आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स जैसे पैन, आधार, बैंक डीटेल्स आदि अपलोड करने की आवश्यकता हो सकती है. इन दस्तावेजों में महत्वपूर्ण वित्तीय जानकारी होती है. यदि इन डॉक्यूमेंट्स को बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के बजाए कहीं और अपलोड कर देते हैं, तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.

4. फर्जी प्रमोशनल कॉल्स से सावधान रहें

आजकल वॉयस रिकॉर्डेड कॉल्स या लोन देने वाले टेलीमार्केटर्स की कॉल्स बहुत आम हैं. इनमें से कुछ तो असली हो सकते हैं लेकिन कुछ आपका डेटा चुराने के लिए फर्जी कॉल्स होते हैं. इन्हें विशिंग कहा जाता है. इसलिए इस तरह के कॉल्स में अपनी पर्सनल जानकारी साझा करने से बचें.

ये भी पढ़ें:- सभी बैंक ATM पर बिना कार्ड निकाल सकेंगे पैसा, जानिए कैसे काम करती है ये सर्विस

5. बैंक में रजिस्टर करें अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

बैंक के साथ अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को रजिस्टर कराने से आप अपने फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के बारे में नियमित अपडेट पा सकते हैं. यह आपको अपने लोन एप्लिकेशन की स्थिति को ट्रैक करने और अन्य अपडेट को भी फॉलो करने में मदद करेगा. किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलने पर आप बैंक में तुरंत धोखाधड़ी की सूचना दे सकते हैं.

6. मजबूत पासवर्ड और पिन का करें इस्तेमाल

ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय हमेशा स्ट्रॉन्ग पिन और पासवर्ड का इस्तेमाल करें. आसान और ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड और पिन से बचें. इसके साथ ही इसे समय-समय पर बदलते रहें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top