All for Joomla All for Webmasters
महाराष्ट्र

Mumbai: पीएम मोदी को मिलेगा पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार, जानिए और किन हस्तियों को किया जाएगा सम्मानित

pm_modi

भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर और उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर के सम्मान और समृति में मंगेशकर परिवार लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार शुरू कर रहा है. इस पुरस्कार के लिए सबसे पहले पीएम मोदी को चुना गया है.

मुंबई: स्वर साम्राज्ञी और भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर की याद में उनके परिवार द्वारा सोमवार को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार शुरू करने की घोषणा की गई. ये अवार्ड हर वर्ष 24 अप्रैल को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि पर देश की ऐसी महान हस्ती को दिया जाएगा जिन्होंने देश और समाज की निस्वार्थ सेवा के लिए अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया हो. इस  वर्ष लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्करा से पीएम मोदी को सम्मानित किया जाएगा.

लता मंगेशकर के सम्मान और स्मृति में शुरु किया जा रहा है पुरस्कार

एक बयान में, मंगेशकर परिवार और मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान चैरिटेबल ट्रस्ट ने कहा कि उन्होंने लता मंगेशकर के सम्मान और स्मृति में इस साल से पुरस्कार स्थापित करने का फैसला किया है. बता दें कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर का इस साल फरवरी में मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के बाद निधन हो गया था. वह 92 वर्ष की थीं.

पीएम मोदी को सर्वप्रथम दिया जाएगा मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार

बयान में आगे कहा गया ह कि,”हम यह घोषणा करते हुए प्रसन्न और सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि पहला पुरस्कार विजेता कोई और नहीं बल्कि भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी हैं.” गौरतलब है कि पीएम मोदी को आगामी 24 अप्रैल को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह में इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.

मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार का क्या है उद्देश्य

मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार का उद्देश्य संगीत, नाटक, कला, चिकित्सा और सामाजिक कार्य के क्षेत्र के दिग्गजों को सम्मानित करना है. मंगेशकर परिवार ने बयान में आगे कहा, अनुभवी अभिनेत्री आशा पारेख और जैकी श्रॉफ को “सिनेमा के क्षेत्र में समर्पित सेवाओं” के लिए मास्टर दीनानाथ पुरस्कार (विशेष सम्मान) प्राप्त होगा. वहीं राहुल देशपांडे को भारतीय संगीत के लिए मास्टर दीनानाथ पुरस्कार मिलेगा, जबकि सर्वश्रेष्ठ नाटक का पुरस्कार “संजय छाया” नाटक को दिया जाएगा. इनके अलावा मास्टर दीनानाथ पुरस्कार (आनंदमयी पुरस्कार) नूतन मुंबई टिफिन बॉक्स सप्लायर चैरिटी ट्रस्ट को “समाज सेवा के क्षेत्र में समर्पित सेवाओं” के लिए दिया जाएगा.

कहां होगा मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह

बता दें कि मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह मुंबई के षण्मुखानंद हॉल, सायन में रविवार 24 अप्रैल को होगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उषा मंगेशकर करेंगी और उनके हाथों से ही पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा. समारोह शाम 6 बजे शुरू होगा. मध्यांतर के बाद एक विशेष संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. इस म्यूजिकल प्रोग्राम का टाइटल ‘ स्वर लतांजलि’ रखा गया है. इस कार्यक्रम का संचालन गायक रूपकुमार राठौड़ करेंगे. कार्यक्रम के दौरान लता मंगेशकर के यादगार गीतों की प्रस्तुती दी जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top