All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Awas: पीएम आवास योजना के लाभार्थी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी, PM ने खत भेज कर दिया ये जवाब

pm modi

PM Awas: पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक लाभार्थी ने सुधीर जैन ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक खत भेजा है जिसमें उन्होंने शानदार बातें लिखी हैं. आइए जानते हैं पीएम ने क्या लिखा है इस जवाबी खत में. 

नई दिल्ली: पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत अब तक देश के करोड़ों लोगों को लाभ मिला है. इस योजना ने लोगों के अपने घर के सपने को साकार किया है. देश के कोने-कोने में लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया है. इस योजना के एक लाभार्थी सुधीर कुमार जैन (Sudhir Kumar Jain) भी हैं जो मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहने वाले हैं. सुधीर को अभी हाल ही में इस योजना के तहत पक्का घर मिला है.

अपने घर के सपने के साकार होने पर सुधीर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को खत लिखा है. इस खत में उसने पीएम को धन्यवाद दिया है. लेकिन मजेदार बात यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सुधीर को इस खत के जवाब में एक चिट्ठी भेजी है.

ये भी पढ़ें- UIDAI और ISRO के समझौते से आधार कार्ड सेवा केंद्र ढूंढना हुआ आसान! लोगों को मिलेगा यह फायदा

क्या लिखा था सुधीर ने अपनी चिट्ठी में 

सुधीर ने इस खत में पीएम को धनयवाद देते हुए लिखा कि पीएम आवास योजना को आवास विहीन गरीब परिवारों के लिए वरदान है. सुधीर ने लिखा था कि अब तक वह किराए के मकान में रह रहे थे और 6-7 बार मकान बदल चुके थे. बार-बार मकान बदलने की पीड़ा क्या होती है, इसे वे भली भांति समझते हैं. 

पीएम मोदी ने दिया शानदार जवाब

सुधीर के इस खत के जवाब में पीएम मोदी ने भी एक चिट्ठी भेजी. इस चिट्ठी में पीएम मोदी ने सुधीर को पक्का घर मिलने की बधाई दी और कहा कि अपनी छत, अपना घर पाने की खुशी अनमोल होती है. उन्होंने लिखा, ‘मकान केवल ईंट, सीमेंट से तैयार ढांचा नहीं है बल्कि इससे हमारी भावनाएं, हमारी आकांक्षाएं जुड़ी होती हैं. घर की चहारदीवारी हमें सुरक्षा तो प्रदान करती ही है, साथ ही हमारे अंदर एक बेहतर कल का भरोसा और विश्वास भी जगाती है.’

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा है, ‘प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए आपके अपने घर का सपना साकार हुआ है. इस उपलब्धि के बाद आपके अंदर जो संतोष का भाव है, उसका आभास पत्र में आपके शब्दों से सहज ही हो जाता है. आपके परिवार के गरिमापूर्ण जीवन और दोनों बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए यह घर एक नए आधार की तरह है.’

ये भी पढ़ें- किसी की मृत्यु के बाद उसके PAN और आधार कार्ड का क्या करें? जानें नियम

प्रधानमंत्री मोदी ने इस खत में यह भी कहा है कि पीएम आवास योजना के तहत अब तक करोड़ों लाभार्थियों को अपना पक्का घर मिल चुका है. सरकार हर जरूरतमंद परिवार को घर उपलब्ध कराने के लक्ष्य को लेकर पूरी प्रतिबद्धता के साथ तेज गति से आगे बढ़ रही है. सरकार जन-कल्याण की विभिन्न योजनाओं के जरिए देशवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के ईमानदार प्रयास कर रही है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस खत में यह भी लिखा है कि उन जैसे लाभार्थियों के जीवन में आए ये यादगार पल ही उन्हें राष्ट्र की सेवा में बिना थके, बिना रुके निरंतर कार्य करते रहने की प्रेरणा और ऊर्जा देते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top