All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

सरकारी तेल कंपनी पर रैंसमवेयर साइबर हमला, कंपनी से बिटकॉइन में 57 करोड़ रुपये की फिराैती मांगी

असम में ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) के मुख्यालय पर रैंसमवेयर साइबर हमला हुआ। OIL से बिटकॉइन में 75,00,000 डॉलर (₹57 करोड़ से अधिक) की फिरौती की मांग की गई है।

ओआईएल के प्रबंधक (सुरक्षा) सचिन कुमार ने पुलिस शिकायत में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ओआईएल और सरकारी खजाने को साइबर हमले  रैंसमवेयर के कारण भारी वित्तीय नुकसान हुआ है। इससे आईटी प्रणाली के माध्यम से व्यापार गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है।

ये भी पढ़ें – Post Office MIS scheme: पत्नी के साथ खोल लिया ये अकाउंट तो मिलेंगे डबल फायदे, हर साल कमाएं 59,400 रुपए

ओआईएल के प्रवक्ता ने कहा कि ड्रिलिंग और उत्पादन कार्य अप्रभावित रहा है।  साइबर हमला 10 अप्रैल को ओआईएल के भूगर्भीय और जलाशय विभाग के कार्यस्थलों में से एक पर हुआ था, लेकिन इसकी सूचना आईटी विभाग ने मंगलवार को दी।

उनकी प्रारंभिक जांच के बाद, यह उनके संज्ञान में आया कि ओआईएल के नेटवर्क, सर्वर और ग्राहकों के पीसी नेटवर्क आउटेज का सामना कर रहे हैं। OIL का डेटा अभी ऑफलाइन सेव किया जा रहा है और बाद में जब आईटी सिस्टम फिर से चलेगा तो उन्हें अपलोड किया जाएगा।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top