All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

इंट्राडे में दमदार कमाई करा सकते हैं ये Super 6 Stocks, निवेशकों के लिए तैयार की लिस्ट

Stock Market

Super 6 Stocks: शेयर बाजार में अर्निंग सीजन का चल रहा है. ऐसे में कई शेयरों में हलचल देख सकते है. शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां मोटा पैसा कमाने के लिए निवेशक शेयरों को खरीदता है और मुनाफा कमाने के बाद शेयरों को बेच देता है. ऐसे में किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. इन शेयरों में ACC, LTI, Escorts, Fortis Health, Mahindra Lifescience और VRL Logistics शामिल हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें.

ये भी पढ़ें:-Stocks to Buy: बाजार में तेजी के बीच एक्सपर्ट ने चुना पसंदीदा शेयर, निवेशकों को मिल सकता है दमदार रिटर्न

ACC के तिमाही नतीजे 
कंपनी का रेवेन्यू 4426 करोड़
EBITDA 633.7 करोड़
मार्जिन 14.3 फीसदी
PAT में 29 फीसदी की गिरावट 

L&T Infotech के चौथी तिमाही के नतीजे
रेवेन्यू 4302 करोड़, 4% बढ़ोतरी
डॉलर रेवेन्यू 57 करोड़, 3.1% बढ़ोतरी
EBIT 745 करोड़, 0.4% बढ़ोतरी
मार्जिन 17.3 फीसदी
PAT 637 करोड़, 4.1% बढ़ोतरी

Escorts  
आज से ट्रैक्टर की कीमतें बढ़ाएगी कंपनी लागत खर्च में बढ़त के चलते लिया फैसला  
मॉडल्स और वैरिएंट्स के हिसाब से कीमतें बढ़ेंगी

ये भी पढ़ें:-SBI: एसबीआई की तिजोरी से गायब हुए 11 करोड़ रुपये के सिक्के! CBI करेगी जांच, जानिए क्या है मामला?

Fortis Health  
SEBI ने 9 संस्थाओं पर कुल `24 करोड़ का जुरमाना लगाया 
मलविंदर सिंह और शिविंदर सिंह पर `5-`5 करोड़ का जुर्माना 
RHC होल्डिंग पर `2.5 करोड़ का जुर्माना 
फोर्टिस हेल्थकेयर पर `1 करोड़ रुपये और फोर्टिस अस्पतालों पर `50 लाख रुपये का जुर्माना 
सिंह भाइयों को मार्किट से 3 साल के लिए बैन किया 

Mahindra Lifespace 
यूनिट को इनकम टैक्स का नोटिस मिला 
महिंद्रा वर्ल्ड सिटी डेवलपर्स को नोटिस मिला 
महिंद्रा वर्ल्ड सिटी डेवलपर्स से `102 Cr टैक्स की मांग 

VRL Lpgistics  
विंड पावर कारोबार बेचने के लिए रत्न सीमेंट के साथ करार किया  
`48 करोड़ में बेचा जाएगा कारोबार, विंड पावर का स्टैंडअलोन आय में केवल 1% योगदान था

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top