All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI Yono का जबरदस्‍त ऑफर! Maruti, Kia, Tata समेत 10 कंपनियों की कार बुकिंग पर छूट, लोन भी मिलेगा सस्‍ता

SBI

SBI Yono Car Booking Offer: स्टेट बैंक के Yono ऐप से कार बुकिंग पर कस्टमर्स को काफी सारे आकर्षक ऑफर्स मिल रहे हैं.

SBI Yono Car Booking Offer: अगर आप भी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. SBI Yono ऐप से Tata Motors, Maruti Suzuki, Mahindra जैसे बड़े ब्रांड्स की कार बुकिंग पर कई सारे आकर्षक ऑफर्स मिल रहे हैं. कस्टमर्स को इसके अलावा कम ब्याज दर पर कार लोन भी मिलता है. 

SBI Yono ऐप पर कस्टमर्स को बड़ी आसानी से घर बैठे कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. SBI Yono पर कस्टमर्स बिना किसी प्रोसेसिंग फीस के 100 फीसदी फाइनेंस करा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:- Bank EMI Hike : इन बैंकों की बढ़ने वाली है EMI, आपने क‍िस बैंक से ल‍िया है लोन?

इन ब्रांड्स पर मिल रहे ऑफर्स

SBI Yono ऐप से कार बुकिंग करने पर कस्टमर्स को काफी सारे आकर्षक ऑफर्स मिल रहे हैं. 

  • Hyundai- सेलेक्टेड मॉडल पर प्रायोरिटी डिलीवरी
  • Mahundra SUV – 3000 रुपये तक मुफ्त एसेसरी
  • Mercedes Benz- 25,000 रुपये तक एक्स्ट्रा कैश बेनिफिट
  • Datsun – 4000 रुपये तक कैश डिस्काउंट
  • Renault – 5,000 रुपये तक मुफ्त एसेसरी
  • Tata Motors – 5,000 रुपये तक एक्स्ट्रा कैश डिस्काउंट
  • Toyota – ,000 रुपये तक मुफ्त एसेसरी
  • Audi – 25,000 रुपये तक एक्स्ट्रा कैश बेनिफिट
  • Maruti Suzuki – बुक ऑनलाइन
  • Kia – प्रायोरिटी डिलीवरी

ये भी पढ़ें:- SBI: एसबीआई की तिजोरी से गायब हुए 11 करोड़ रुपये के सिक्के! CBI करेगी जांच, जानिए क्या है मामला?

SBI Yono पर कार लोन के फायदे

स्टेट बैंक ने बताया कि SBI Yono ऐप से कार लोन अप्लाई करने पर आपको कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं. इसके लिए 7.25 फीसदी तक की कम दर पर ब्याज मिल जाता है, जिसके लिए आपको जीरो प्रोसेसिंग फीस देना है. इसी के साथ कस्टमर को बड़ी ही आसानी से 100 फीसदी फाइनेंस के लिए इंस्टेंट इन-प्रिंसिपल अप्रूवल मिल जाता है. 

कैसे करें अप्लाई

SBI के Yono ऐप से लोन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें. इसके बाद Shop & Order पर क्लिक करें. इसके बाद आपको Automobile कैटेगरी में जाना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top