All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Ola यूजर्स को जल्द मिलेगा ये कमाल का फीचर, मोबाइल से भी लॉक कर सकेंगे अपना ई-स्कूटर

ओला अपने ई-स्कूटर पर काफी ध्यान दे रही है. अब कंपनी ने स्कूटर में एक नया फीचर जोड़ने की तैयारी की है. जल्द ही इस फीचर को रिलीज कर दिया जाएगा. यह पहला बड़ा OTA अपडेट होगा. इससे स्कूटर ऐप से लॉक होगा.

ओला कैब सर्विस से अलग ऑटो सेक्टर और टेक्नोलॉजी सेक्टर पर भी पूरा फोकस कर रही है. पिछले साल कंपनी ने अपना ई-स्कूटर एस-1 और एस-1 प्रो लॉन्च किया था. स्कूटर बाजार में उतर चुका है. लोगों के बीच यह काफी पॉपुलर है. यही वजह है कि कंपनी इस पर लगातार ध्यान दे रही है. अब कंपनी ने स्कूटर में एक नया फीचर जोड़ने की तैयारी की है. जल्द ही इस फीचर को रिलीज कर दिया जाएगा. यह पहला बड़ा OTA अपडेट होगा.  

क्या होगा फीचर

ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और CEO भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर ओला ऐप का एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि हम जल्द ही नया अपडेट रोल आउट करेंगे. इस अपडेट के बाद ऐप लॉक फीचर एक्टिव हो जाएगा. उन्होंने बताया कि “हमारे पास ओला इलेक्ट्रिक ऐप मूवओएस 2 के लिए तैयार है” वहीं, ओला इलेक्ट्रिक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर वरुण दुबे ने भी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के मुताबिक यूजर्स को उपयोग में न होने पर इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऐप से लॉक करने की सुविधा मिलेगी. वीडियो में ये भी बताया गया है कि ऐप लॉक फीचर कैसे काम करेगा.

इस अपडेट में और क्या

ओला इलेक्ट्रिक ने बताया कि नए सॉफ्टवेयर अपडेट में हम उन फीचर्स को जोड़ रहे हैं जो अब तक उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 Pro में मिसिंग है. यह कंपनी का पहला बड़ा ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट है. रिपोर्ट के मुताबिक ऐप लॉक फीचर के अलावा नए अपडेट में स्कूटर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन और क्रूज कंट्रोल की सुविधा भी मिलेगी.

इस फीचर के लिए करना होगा इंतजार

कंपनी ने नए अपडेट में मिलने वाले फीचर्स से पर्दा हटा दिया है. ऐसे में अब भी कुछ फीचर ऐसे हैं जिनका इंतजार लोगों को करना पड़ेगा. मसलन ग्राहकों को हिल होल्ड कंट्रोल और हाइपर मोड जैसी फीचर के लिए इंतजार ही करना होगा. लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने इन फीचर्स को प्रमुख फीचर्स में बताया था. हालांकि कंपनी का कहना है कि ये फीचर्स भी जल्द ही रिलीज किए जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top