All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

इंडिया पोस्ट ने फेक वेबसाइट को लेकर जारी की एडवाइजरी, पर्सनल जानकारी नहीं शेयर करने की सलाह

post_office

विभिन्न सोशल मी​डिया प्लेटफार्म पर यूआरएल और वेबसाइट की लिंक भेजकर लकी ड्रॉ जीतने का दिया जा रहा है झांसा. पीआईबी ने भी ट्वीट कर लोगों को ठगी से बचने की दी सलाह.

नई दिल्ली. इंटरनेट का चलन बढ़ने के साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों ने अब इंडिया पोस्ट (India Post) के नाम पर ठगी का जाल फैलाया है. वे वॉट्सऐप, फेसबुक, टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल ठगी के लिए कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फेक वेबसाइट और यूआरएल को लेकर इंडिया पोस्ट ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें इंडिया पोस्ट ने बताया है कि उसकी ओर से किसी भी प्रकार का लकी ड्रॉ, बोनस या प्राइज बेस्ड सर्वे शुरू नहीं किया गया है. वह इस तरह की किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं है. इसके साथ ही उसने लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ेंITR में आय का विवरण भरते समय क्या-क्या सावधानियां बरतें? तुरंत जानें

अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिंक शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इंडिया पोस्ट की ओर से लकी ड्रॉ शुरू किया गया है. इसमें कुछ सवालों के जवाब देकर आसानी से प्राइज जीता जा सकता है. इस संबंध में पत्र सूचना कार्यालय (PIB) ने ट्वीट कर लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने की सलाह दी है. साथ ही फेक वेबसाइट का शिकार होने से बचने के लिए भी कहा है.

ये भी पढ़ेंसेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को झटका, RBI ने ठोका 36 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए वजह

सब्सिडी का झांसा
पीआईबी के ट्वीट में कहा गया है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यूआरएल और वेबसाइट की लिंक शेयर कर इस पर क्लिक कर कुछ सवालों के जवाब देने को कहा जा रहा है. इसके जरिए सरकार की सब्सिडी का लाभ मिलने का झांसा दिया जा रहा है. इंडिया पोस्ट के अनुसार, यदि किसी के पास इस तरह का संदेश, लिंक, वीडियो मैसेज आता है, तो उसे इग्नोर करना चाहिए. उसने कहा कि ऐसे लिंक पर भूलकर भी क्लिक नहीं करना चाहिए और न ही अपने बारे में कोई जानकारी शेयर करनी चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top