All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

अगर आप हैं घूमने फिरने के शौकीन तो जरूर कराएं Travel Insurance, जानें इसकी जरूरत और फायदे

आप प्यूचर जेनेराली की शुभ यात्रा पॉलिसी, बजाज एलियांज की भारत भ्रमण पॉलिसी, टाटा एआईजी डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी आदि से आप डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस खरीद सकते हैं.

बहुत से लोगों को ट्रैवलिंग करने और घूमने का बहुत शौक होता है. ऐसे वह घूमने के लिए अक्सर बाहर यात्रा करते रहते हैं.यात्रा करने वाले लोगों को डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर करना चाहिए. बता दें कि विदेश यात्रा करने वाले लोगों के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस करवाना बहुत जरूरी है. वहीं देश में यात्रा के दौरान ट्रैवल इंश्योरेंस जरूरी नहीं है. लेकिन, कई एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि देश में भी यात्रा के दौरान डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर करवाना चाहिए.  

ये भी पढ़ेंDigiLocker Benefits: डिजीलॉकर में बनाएं खाता और उठाएं फायदा, कागजी दस्तावेजों को ढोने से मिलेगी आजादी

डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस करवाने के फायदे-
ज्यादातर लोग डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस  का ऑप्शन नहीं चुनते हैं क्योंकि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं होती है. वहीं बहुत से लोगों को लगता है कि ट्रैवल इंश्योरेंस कराने पर केवल एक्सीडेंट होने पर नुकसान भरपाई मिलती है. लेकिन, ऐसा नहीं यह आपको मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में, सामान चोरी या गुम हो जाने की स्थिति में भी मदद करता है.

डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस की खास बातें-
1. डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस लेने पर आपको ट्रैवल के दौरान एक्सीडेंट होने की स्थिति में कवर मिलता है.
2. इसके अलावा आपको मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में, ट्रैवल के दौरान हुई परेशानी पर, फ्लाइट लेट होने पर, टिकट कैंसिल होने आदि नुकसान पर आपको इंश्योरेंस कवर मिलता है.इसके साथ ही मेडिकल  इमरजेंसी की स्थिति में आपको एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी.
3. अगर कोई व्यक्ति यात्रा के दौरान अचानक से बीमार हो जाता है तो ऐसी स्थिति में आपको हेल्थ कवर मिलता है. किसी व्यक्ति के बीमार होने पर उसके अस्पताल का पूरा खर्च इंश्योरेंस कंपनी उठाती है.
4. अगर कोई व्यक्ति का यात्रा के दौरान सामान छूट जाता है या चोरी हो जाता है तो ऐसी स्थिति में आपको नुकसान भरपाई इंश्योरेंस कंपनी से मिलता है.
5. अगर आपकी यात्रा से पहले या अहम मौके पर टिकट कैंसिलेशन आदि की परिस्थिति पर आपको रिफंड के सारे पैसे मिल जाएंगे.
6. अगर आपका पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि कोई भी चीज गुम हो गई है तो ऐसी स्थिति में आपको नुकसान भरपाई इंश्योरेंस कंपनी कवर देगी.

ये भी पढ़ेंFD Rates: बैंक में एफडी करने की है प्लानिंग तो चेक कर लें नई ब्याज दरें, ये बैंक दे रहा सबसे ज्यादा लाभ!

डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस कराने ऑप्शन-
आप प्यूचर जेनेराली की शुभ यात्रा पॉलिसी, बजाज एलियांज की भारत भ्रमण पॉलिसी, टाटा एआईजी डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी आदि से आप डोमेस्टिक ट्रैवल इंश्योरेंस खरीद सकते हैं. इन पॉलिसी में आपको यात्रा के दौरान सभी तरह की पॉलिसी का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही आपको मेडिकल इमरजेंसी का भी लाभ मिलेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top