All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

फैसला: सड़कों पर जाम से राहत के लिए ऑटो के 24 रूट तय, अलग मार्ग पर चले तो होगी कार्रवाई

गाजियाबाद में अब कोई भी ऑटो हर रूट पर नहीं दौड़ेगा। इसके लिए यातायात पुलिस ने जिले में ऑटो के 24 रूट निर्धारित कर दिए हैं। मंगलवार को एसपी ट्रैफिक ने आनंद विहार से रूट संचालन का उद्घाटन कर दिया। एसपी ट्रैफिक का कहना है कि निर्धारित रूट से अलग चलने वाले ऑटो सीज किए जाएंगे।

शहर की सड़कों पर 15,000 से अधिक ऑटो दौड़ रहे हैं। इन ऑटो के कारण शहर के मुख्य मार्गों तथा अति व्यस्त स्थानों पर जाम की समस्या बनी रहती है। क्योंकि अधिकांश ऑटो उसी रूट पर चलते हैं, जहां सबसे ज्यादा सवारी होती हैं। इसी के चलते सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है और जाम लगने लगता है। शहर के ज्यादातर ऑटो सुबह-शाम मेट्रो स्टैंड और बस स्टेंड से सवारी उठाते हैं, जबकि दोपहर के वक्त तुराबनगर, घंटाघर सहित अन्य रूट पर ऑटो का दबाव ज्यादा होता है। इस वजह से यहां जाम की समस्या बनी रहती है। एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि ऑटो की वजह से लगने वाले जाम की समस्या को दूर करने के लिए प्रत्येक रूट को एक नंबर देकर ऑटो के संचालन का क्षेत्र तय करने का फैसला लिया गया था।

ऑटो यूनियन ने जताया था विरोध
यातायात पुलिस के इस फैसले के विरोध में ऑटो यूनियन ने मोर्चा खोल दिया था। एक संगठन के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन तक किया था। जबरन ऑटो चालकों को रोकने पर पुलिस ने यूनियन के तीन पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था। हालांकि, एक यूनियन पुलिस के इस फैसले का समर्थन कर रही थी। महीनों चली गहमागहमी के बाद मंगलवार को आखिरकार रोड निर्धारण का फैसला ले लिया गया।

एक सप्ताह में पूरे करने होंगे दस्तावेज
एसपी ट्रैफिक का कहना है कि मंगलवार से ऑटो का रूट निर्धारण शुरू कर दिया गया है। जिले में शहर से देहात तक के 24 रूट निर्धारित किए हैं।

ऑटो चालकों को दस्तावेज पूरे करने और रुट चयन करने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी है। रूट का पंजीकरण कराने के लिए फिटनेस, प्रदूषण, परमिट, इंश्योरेंस, टैक्स, ड्राइवर का लाइसेंस आदि दस्तावेज जमा होंगे। एक सप्ताह बाद रूट का चयन न करने वाले तथा निर्धारित रूट से दूसरे रूट पर चलने वाले ऑटो सीज किए जाएंगे।

बता दें कि ऑटो के रूट तय होने के बाद जाम की समस्या खत्म होगी। अभी तक ऑटो चालक किसी भी क्षेत्र में सवारी लेकर आ जाते हैं। सवारी बैठाने के लिए सड़कों पर ऑटो खड़े कर दिए जाते हैं। इस कारण जाम लग जाता है।

रुट नंबर और क्षेत्र
1. आनंद विहार मोहननगर

2. आनंद विहार से डाबर तिराहा, वैशाली, सेक्टर 3-4 की पुलिया, इन्दिरापुरम

3. आनंद विहार, पुराना बस अड्डा, मोहननगर

4. आनंद विहार, लालकुआं, एबीईएस, छिजारसी, सेक्टर-62, यूपी गेट

5. आनंद विहार से विजयनगर

6. आनंद विहार से सेक्टर-62

7. मोहननगर (कटोरी मिल) से लोनी तिराहा

8. मोहननगर (कटोरी मिल) से भोपुरा

9. मोहननगर से वसुन्धरा चौक, सीआईएसएफ रोड, इन्दिरापुरम, सेक्टर-62

10. मोहननगर से करहैडा बिजली घर, नागद्वार, मोरटी तिराहा, एएलटी

11. पुराना बस अड्डा से मोदीनगर

12. पुराना बस अड्डा, घूकना मोड, एएलटी, राजनगर एक्सटेंशन, रोटरी गोल चक्कर, नागद्वारा, हिंडन गोल चक्कर, भोपुरा

13. पुराना बस अड्डा से गोविन्दपुरम

14. पुराना बस अड्डा से राजनगर, सेक्टर-23 संजयनगर

15. पुराना बस अड्डा से डासना, मसूरी

16. पुराना बस अड्डा से बम्हैटा

17. लालकुआं से मोहननगर, सीमापुरी

18. लालकुआं से पुराना बस अड्डा (पुलिस चौकी)

19. लालकुंआ से विजयनगर

20. मेरठ तिराहा से मुरादनगर

21. मेरठ तिराहा से मोदीनगर

22. एएलटी से हापुड़ चुंगी

23. ट्रोनिका सिटी (लोनी) से नहर

24. पुस्ता चौकी (लोनी) से डीएलएफ अंकुर बिहार

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top