All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Old Pension Scheme: केंद्रीय कर्मचारियों को भी जल्द मिलेगा पुरानी पेंशन (OPS) का फायदा? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

money

Old Pension Scheme: 2010 के बाद सरकार ने नई पेंशन योजना (New Pension Scheme) के तहत कर्मचारियों को नियुक्त किया है. इस योजना में पुरानी स्कीम (OPS) के मुकाबले कर्मचारियों को बहुत कम फायदे मिलते हैं.

Old Pension Scheme: कई राज्यों में पुरानी पेंशन योजना को लागू कर दिया गया है. इसमें राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे बड़े राज्य भी शामिल हैं. दूसरे राज्य भी इसे लागू करने पर विचार कर रहे हैं. आने वाले दिनों में केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) को भी इसका फायदा मिल सकता है. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) कर्मचारियों की डिमांड पर विचार कर रही है. केंद्र के कानून मंत्रालय (Ministry of Law and Justice) से ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme-OPS) को लेकर राय मांगी गई हैं. मंत्रालय की राय के बाद इस पर कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा.

किन सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा फायदा?

केंद्र सरकार अगर पुरानी पेंशन (Old Pension scheme) को लागू करती है तो उन कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (OPS) का फायदा मिलेगा, जिनकी भर्ती के लिए विज्ञापन 31 दिसंबर 2003 को या उससे पहले जारी किए गए थे. कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय (Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions) में राज्य मंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के मुताबिक, पुरानी पेंशन के मामले में कानून मंत्रालय से राय मांगी गई है. उनका जवाब मिलने के बाद रिपोर्ट वित्त मंत्रालय को सौंपी जाएगी.

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: जुलाई में कितना बढ़ सकता है महंगाई भत्ता (DA)? 30 अप्रैल को केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आएगा नया आंकड़ा

कानून मंत्रालय के अधीन है पेंशन का मामला

राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने संसद में जानकारी देते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र सरकार ने पेंशन मामले को कानून मंत्रालय के अधीन कर दिया था. वित्तीय सेवा विभाग पेंशन ओर पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoP&PW) उन कर्मचारियों को NPS के दायरे से बाहर करने के संबंध में उचित निर्णय ले सकता है, जिनकी भर्ती के लिए विज्ञापन 01 जनवरी 2004 को या उससे पहले जारी किया गया था और उन्हें पुरानी पेंशन योजना (OPS) के तहत कवर कर सकता है.

CAPF में नहीं मिलेगा पुरानी पेंशन का फायदा

केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री नित्‍यानंद राय (Nityanand Rai) ने संसद में बयान दिया था कि सेंट्रल आर्म्‍ड पुलिस फोर्स (Central Armed Police Force) में पुरानी पेंशन योजना (Old pension Scheme) का फायदा देने पर कोई विचार नहीं है. उनसे पूछा गया था कि 1 जनवरी 2004 के बाद पैरामिलेट्री में आने वाले जवानों को OPS का फायदा मिलेगा या नहीं? उनके मुताबिक सेंट्रल सिविल सर्विसेज पेंशन रूल्‍स 1972 के तहत पैरामिलेट्री स्‍टाफ को पेंशन और दूसरे बेनिफिट मिल रहे हैं. हालांकि, उन्‍हें न्‍यू पेंशन स्‍कीम में ही रहना होगा.

ये भी पढ़ें- बॉन्‍ड यील्‍ड बढ़ने से सुकन्‍या और पीपीएफ जैसी बचत योजनाओं पर ब्‍याज बढ़ने की उम्‍मीद जगी

NPS से ज्यादा OPS में फायदा

राज्य स्तर पर ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) को लेकर लगातार आंदोलन चल रहे हैं. हाल ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार ने पुरानी पेंशन स्कीम को लागू कर दिया है. वहीं, पंजाब और महाराष्ट्र में इस पर विचार चल रहा है. 2010 के बाद सरकार ने नई पेंशन योजना (New Pension Scheme-NPS) के तहत कर्मचारियों को नियुक्त किया है. इस योजना में पुरानी स्कीम के मुकाबले कर्मचारियों को बहुत कम फायदे मिलते हैं. इससे उनका भविष्य सुरक्षित नहीं है. सेवानिवृत्त होने के बाद जो पैसा मिलेगा, उस पर सरकार को टैक्स चुकाना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top