All for Joomla All for Webmasters
टेक

Vodafone Idea ने मचाई धूम! लॉन्च किए दो नए प्लान, 29 रुपये में मिलेंगे ये फायदे

vodafone

Vodafone Idea Prepaid Plans Launched: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने हाल ही में दो नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किये हैं जिनकी शुरुआत सिर्फ 29 रुपये से होती है. आइए इन प्लान्स के बारे में जानते हैं..

Vodafone Idea Launches Prepaid Plans Starting from Rs 29: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने दो नए रिचार्ज प्लान्स का ऐलान किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये कंपनी के नए प्रीपेड प्लान्स (Prepaid plans) हैं जिनकी शुरुआत महज 29 रुपये से हो रही है. आइए इन प्लान्स और इनमें शामिल बेनिफिट्स के बारे में डिटेल में जानते हैं..

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने लॉन्च किए नए रिचार्ज प्लान

अगर आप वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) या वीआई (Vi) के यूजर्स हैं और अपने लिए अच्छा प्रीपेड प्लान लेना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. वीआई ने हाल ही में दो नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किये हैं जिनमें आपको कई सारे आकर्षक बेनिफिट्स बेहद कम कीमत में मिल जाएंगे. आपको बता दें कि पहले प्लान की कीमत 29 रुपये है और दूसरे प्लान में आपको 39 रुपये के बदले में कई बेनिफिट्स मिलेंगे.

वोडाफोन आइडिया का 29 रुपये वाला प्लान

वीआई (Vi) के 29 रुपये वाले प्लान में आपको कुल मिलाकर 2GB हाई-स्पीड इंटरनेट दिया जाता है. आपको बता दें कि ये प्लान खास उन लोगों के लिए है जो कम समय के लिए हाई स्पीड इंटरनेट का मजा उठाना चाहते हैं. एक बात आपको बता दें कि वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का यह 29 रुपये वाला प्लान एक डेटा प्लान है. यही वजह है कि इसमें और कोई बेनेफिट शामिल नहीं है. इस प्लान की वैलिडिटी दो दिनों की है.

वोडाफोन आइडिया का 39 रुपये वाला प्लान

29 रुपये वाले प्लान के साथ वोडाफोन आइडिया ने 39 रुपये का भी एक प्लान लॉन्च किया है. ये दरअसल एक 4GB डेटा वाउचर है जिसमें आपको 3GB हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है. पूरे एक हफ्ते यानी सात दिनों की वैलिडिटी वाले इस वाउचर में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली एसएमएस जैसे फायदे नहीं दिए जा रहे हैं.

आपको बता दें कि इन प्लान्स को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है और फिलहाल इन्हें हर सर्कल के लिए लॉन्च नहीं किया गया है. अभी इन प्लान्स का फायदा सिर्फ गुजरात के वोडाफोन आइडिया यूजर्स उठा सकते हैं.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top