All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI कस्टमर ध्यान दें, बैंक ने बंद कर दिया है आपका अकाउंट…ऐसा मैसेज आए तो हो जाएं सावधान, जानिए क्या है मामला

SBI

SBI Fraud Alert: भारतीय स्टेट बैंक के कस्टमर्स को एक मैसेज मिल रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है. क्या है इस वायरल मैसेज की सच्चाई.

SBI Fraud Alert: अगर आपका भी अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में है, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. क्या आपको भी ऐसा कोई मैसेज आया है, जिसमें आपके बैंक अकाउंट के बंद होने की बात कही जा रही है, तो सावधान हो जाएं. ऐसे किसी मैसेज पर भरोसा करने से आप किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. सोशल मीडिया पर लोगों को ठगने के लिए ऐसा ही एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या है मैसेज

सोशल मीडिया पर वायरल इस मैसेज में एसबीआई अकाउंट होल्डर (SBI Account holder) को उनका खाता बंद होने की बात कही जा रही है. मैसेज में कहा गया कि आपके बैंक डॉक्यूमेंट एक्सपायर हो गए हैं, जिसके चलते आपका अकाउंट ब्लॉक किया जा रहा है. अकाउंट को फिर से एक्टीवेट करने के लिए लोगों से उनके इम्पॉर्टेंट डॉक्यूमेंट की मांग की गई है.

ये भी पढ़ेंIndian Railways: अच्छी खबर, वाराणसी सिटी के लिए रेलवे चलाएगा दैनिक स्पेशल ट्रेन, इस दिन यहां से होगी शुरुआत

फर्जी है ये मैसेज

पीआईबी ने सोशल मीडिया पर सर्कुलेट इस मैसेज को पूरी तरह से फर्जी बताया है. PIB ने कहा कि स्टेट बैंक (SBI) अपने कस्टमर को कभी भी इस तरह का मैसेज नहीं भेजती है. इसके साथ ही उसने ऐसे किसी भी मैसेज या ईमेल का रिप्लाई नहीं करने को कहा है.

ये भी पढ़ेंबैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को झटका, सेविंग्स अकाउंट पर घटाई ब्याज दर

यहां करें शिकायत

पीआईबी (PIB Fact Check) ने लोगों से ऐसे किसी भी मैसेज के झांसे में नहीं आने की सलाह दी है. सोशल मीडिया पर आने वाले इस तरह के मैसेज के बहकावे में आकर अपना भारी नुकसान करा सकते हैं. इसलिए इस तरह के किसी भी मैसेज या लिंक पर अपनी जानकारी साझा न करें. यदि आपको भी स्टेट बैंक (SBI) से जुड़ा ऐसा कोई मैसेज मिलता है, तो report.phishing@sbi.co.in पर शिकायत करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top