All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

Vivah Muhurat: भीषण गर्मी के बीच इस बार जमकर बजेगी शहनाई, जानिए- मई से जुलाई तक कब-कब हैं शादियों के शुभ मुहूर्त

wedding

देश के तमाम राज्य इस समय भयंकर गर्मी की चपेट में हैं. लेकिन इस बार भीषण गर्मी के बीच जमकर शादियां होने वाली हैं. पंडितों के मुताबिक मई से जुलाई तक विवाह के कई शुभ मुहूर्त निकल रहे हैं.

Jabalpur News: इस बार गर्मियां भले ही कहर बरपा रही है लेकिन इस बार रिकॉर्ड तोड़ शादियों के मुहूर्त हैं. जिसके चलते घोड़ी पर चढ़ने वाले दूल्हों और हाथों में मेहंदी सजाने वाली दुल्हनों की कमी नहीं होगी. गौरतलब है कि अब से लेकर जुलाई तक भीषण गर्मी के बीच खूब बैंड-बाजा बजेगा और बारात निकलेंगी.  

गर्मियों के बीच इस बार मांगलिक कार्यों के निकल रहे कई मुहूर्त 

वहीं पंडितों के अनुसार गुरु-शुक्र के उदयाकाल में इस बार लोग ग्रीष्म ऋतु में छोटे स्तर पर ही सही लेकिन विवाह या मांगलिक कार्यों को जल्द करना चाहते हैं.पंडित रोहित दुबे कहते हैं कि विवाह मुहूर्त इस बार गर्मियों में अच्छे और सुफल देने वाले हैं.3 सालों बाद समर सीजन में ज्यादा शादियाँ होने वाली हैं. इससे पहले 2 साल ग्रीष्म ऋतु के सीजन में ही कोरोना का पीक आया था जिससे शादियाँ टल गई थीं लेकिन तीसरे साल इससे कुछ राहत मिलती दिख रही है.गर्मियों में शादी के मुहूर्त 15 अप्रैल से शुरू हो चुके है जो 8 जुलाई तक चलेंगे.3 मई को अक्षय तृतीया का अबूझ मुहूर्त भी है, इस दिन सबसे ज्यादा शादियां होंगी.

8 जुलाई तक है शुभ योग
पंडित दुबे कहते हैं कि इस बार 15 अप्रैल से विवाह योग शुरू हो चुके हैं. 8 जुलाई भड़ली नवमी तक विवाह होंगे.इसमें 3 मई अक्षय तृतीया पर अबूझ विवाह मुहूर्त है.इसमें हमेशा की तरह सामान्य से अधिक शादियां होने वाली हैं.जुलाई माह के बाद चौमासे में विवाह थमे रहेंगे.उसके बाद देवउठनी एकादशी से शादियाँ आरंभ न होकर 26 नवंबर गुरु-शुक्र के उदयाकाल से विवाह होंगे.अबूझ मुहूतों में आमतौर पर बिना संयोग के ही शादियाँ संपन्न होती हैं.

 मई से जुलाई तक के विवाह के शुभ मुहूर्त

  • मई माह में 2 से 4, 9 से 20, 24 से 31 तारीख
  • जून माह में 1,3 से 17, 21 से 23, 26 तारीख
  • जुलाई माह में 2, 3, 5, 6, 8 तक तारीख

बारिश में 109 दिन का ब्रेक
बारिश के चार माह के ब्रेक के बाद फिर 26 नवंबर से  विवाह आरंभ होंगे.नवंबर माह में 26, 27, 28 तारीख और साल के अंतिम माह दिसंबर में 2 से 4, 7 से 9 तारीख,इसके बाद फिर 13 से 15 दिसंबर तक विवाह होंगे.पंडितों के अनुसार सर्दियों के दिनों में औसत रूप से अधिक शादियाँ दिसंबर माह में ही होती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top