All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

AIIMS Recruitment 2022: एम्स में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां जानें बंपर भर्तियों की डिटेल

AIIMS Raipur Recruitment 2022: सीनियर रेजिडेंट के 138 पदों के लिए यह भर्ती निकाली गई है. इन पदों पर योग्य उम्मीदवार 9 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती का नोटिफिकेशन aiimsraipur.edu.in पर मिल जाएगा.

AIIMS Raipur Recruitment 2022 Notification: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), रायपुर ने सीनियर रेजिडेंट (नॉन-एकेडमिक) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए पिछले दिनों नोटिफिकेशन जारी किया गया था और योग्य उम्मीदवार 9 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 67,700 रुपये प्रति महीना सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा कुछ तरह के अलाउंस भी दिए जाएंगे. मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले लोगों के लिए यह बढ़िया मौका है. चलिए इस भर्ती से संबंधित जरूरी डिटेल जान लेते हैं.  

एम्स भर्ती की महत्वपूर्ण भर्तियां 

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 26 अप्रैल 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 9 मई 2022
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 9 मई 2022 
इंटरव्यू की तारीख- फिलहाल तय नहीं 

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा 

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से संबंधित विषय में एमडी/एमएस/डीएनबी की डिग्री होनी चाहिए. चयनित होने के बाद जॉइनिंग से पहले उम्मीदवारों को डीएमसी/डीडीसी/एमसीआई/राज्य पंजीकरण कराना होगा. उम्र सीमा की बात करें, तो कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए. सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए उम्र में छूट मिलेगी. 

ऐसे कर सकते हैं आवेदन 

इच्छुक उम्मीदवार https://forms.gle/RVKyDyJ2n4aTPtb9A पर क्लिक करके सीनियर रेजिडेंट के पद के लिए अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करने के लिए इस लिंक को किसी भी वेब ब्राउज़र के एड्रेस बार पर कॉपी और पेस्ट भी किया जा सकता है. यह लिंक एम्स, रायपुर की वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर मिल जाएगा. उम्मीदवारों को Google फॉर्म भरना होगा और आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र की स्कैन की हुई कॉपी दिए गए लिंक के माध्यम से जमा करनी होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top