All for Joomla All for Webmasters
समाचार

इस हफ्ते आ सकता है चक्रवाती तूफान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

cyclone

Cyclone Alert: कम दबाव के क्षेत्र के चलते अगले 2-3 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. 6 मई के आसपास दक्षिण अंडमान सागर और उसके आस-पास एक कम दबाव का क्षेत्र बन जाएगा.

नई दिल्ली. देश के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों के दौरान प्री मानसून बौछार से तापमान में कमी आई है. लिहाजा भयंकर गर्मी से लोग थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं. लेकिन अब एक चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह के आखिर तक दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव वाला क्षेत्र बनने की संभावना है. बाद में ये चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. ऐसे में दक्षिण अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में तेज हवाएं चलने की संभावना है.

समाचार एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए भुवनेश्वर में आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा कि 6 मई के आसपास दक्षिण अंडमान सागर और उसके आस-पास एक कम दबाव का क्षेत्र बन जाएगा. बाद में निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 48 घंटे के बाद गहरे दबाव में बदल जाएगा.

 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है हवा
कम दबाव के क्षेत्र के चलते अगले 2-3 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. उमाशंकर दास के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और दक्षिण अंडमान सागर में तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा, ‘ इस दौरान हवा की रफ्तार लगभग 40-50 किमी प्रति घंटा रह सकती है. जो बाद में 75 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे अंडमान समुद्री क्षेत्र और बंगाल की दक्षिणपूर्व खाड़ी में न जाएं.’

देश के इन हिस्सों में बारिश की संभावना
स्काईमेट वेदर के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी, गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय कर्नाटक और तेलंगाना के एक या दो हिस्सों में बारिश हो सकती है.

UP में मौसम ने ली करवट
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बुधवार देर शाम मौसम ने करवट ली और तेज हवा व आंधी-पानी से लोगों को गर्मी से राहत मिली. लखनऊ स्थित मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने समाचार एजेंसी ‘पीटीआई’ को बताया कि प्रदेश के कई पश्चिमी और कुछ पूर्वी इलाकों में देर शाम तेज आंधी आई और हल्की बारिश भी हुई. उन्होंने बताया कि दक्षिण पूर्वी हवाओं की वजह से मौसम में यह तब्दीली आई है. प्रदेश में अगले तीन-चार दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है.

(भाषा इनपुट के साथ)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top