All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Paytm से गैस सिलेंडर बुक करेंगे तो रहेंगे फायदे में, कंपनी दे रही है कई ऑफर

lpg

पेटीएम (Paytm) अपने यूजर्स को गैस सिलेंडर बुक (Gas Cylinder Book) कराने पर कई ऑफर दे रहा है. इनमें फ्री गैस बुकिंग से लेकर कैश बैक तक शामिल है. पेटीएम यूजर्स देश की लगभग सभी कंपनियों जैसे इंडेन, भारत गैस और एचपी के सिलेंडर बुक करके ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.

नई दिल्‍ली. एलपीजी गैस सिलेंडर (lpg Gas Cylinder) आज हमारी रसोई का अभिन्‍न अंग बन गया है. एक समय था जब हमें गैस एजेंसी पर जाकर सिलेंडर बुक कराना होता था और फिर वहीं से सिलेंडर को रिफिल कराना होता था. अब ऐसा नहीं करना पड़ता. अब सिलेंडर की ऑनलाइन बुकिंग होती है और सिलेंडर गैस एजेंसी घर पर डिलीवर करती है.

अब पेटीएम (Paytm) अपने यूजर्स को गैस सिलेंडर बुक कराने पर कई ऑफर (Paytm offers) दे रहा है. इनमें फ्री गैस बुकिंग से लेकर कैश बैक तक शामिल है. पेटीएम यूजर्स देश की लगभग सभी कंपनियों जैसे इंडेन, भारत गैस और एचपी के सिलेंडर बुक करके ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंबुढ़ापे का सहारा है प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, 60 साल उम्र बाद पाएं 3000 रुपये मासिक पेंशन

फ्री में बुकिंग
पेटीएम ने अपने सभी यूजर्स को फ्री में गैस सिलेंडर बुक करने की सुविधा प्रदान करने का ऐलान किया है. पेटीएम का कहना है कि उपभोक्‍ता पेटीएम से किसी भी कंपनी का गैस सिलेंडर फ्री में बुक कर सकता है. इसके लिए पेटीएम यूजर को कूपन कोड FREEGAS का प्रयोग करना होगा. इसके अलावा कंपनी पेटीएम के नए यूजर्स को गैस सिलेंडर बुकिंग पर कैश बैक भी दे रही है.

कंपनी का कहना है कि पेटीएम के नए यूजर्स एक सिलेंडर बुक करते हैं तो उन्‍हें 30 रुपये का कैश बैक दिया जाएगा. इस कैश बैक को प्राप्‍त करने के लिए उन्‍हें प्रोमो कोड “FIRSTCYLINDER” का प्रयोग करना होगा. इसके अलावा पेटीएम पोस्टपेड के नाम से मशहूर पेटीएम नाउ पे लेटर सर्विस में रजिस्टर करके यूजर्स अगले महीने सिलेंडर बुकिंग के लिए भी पेमेंट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंAgriculture News: कृषि सिंचाई योजना से किसान पा सकते हैं अच्‍छा लाभ, 75% तक सरकार दे रही अनुदान

ऐसे बुक करें सिलेंडर

  • अपना पेटीएम ऐप खोलें.
  • फिर रिचार्ज और बिल पेमेंट सेगमेंट  में बुक गैस सिलेंडर टैब पर क्लिक करें.
  • गैस प्रोवाइडर कंपनी का चयन करें.
  • अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या LPG ID या कंज्यूमर नंबर दर्ज करें.
  • पेमेंट करते समय पेटीएम वॉलेट, पेटीएम यूपीआई, कार्ड और नेट बैंकिंग में से किसी एक का चुनाव करें.
  • कूपन कोड सेक्शन में प्रोमो कोड ‘FREEGAS’   दर्ज करें.
  • ऐसे आपका गैस सिलेंडर बुक हो जाएगा और गैस एजेंसी आपके पते पर सिलेंडर डिलीवर करेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top