All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: रेलवे बोर्ड की परीक्षा के मद्देनजर भारतीय रेलवे चलाने जा रही परीक्षा स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट्स और अन्य डिटेल्स

Indian Railways Update: रेलवे बोर्ड की परीक्षा के मद्देनजर भारतीय रेलवे छात्रों ( Students) की सुविधा के लिए कई परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है.

Indian Railways: रेलवे बोर्ड की परीक्षा ( Railway Board Exam) के मद्देनजर भारतीय रेलवे ( Indian Railways) छात्रों ( Students) की सुविधा के लिए कई परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. जिससे छात्र बिना किसी परेशानी के परीक्षा देने के लिए यात्रा कर सकें. ये ट्रेनें हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर, आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज संगम, दिल्‍ली जंक्शन-जम्‍मू तवी,  दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला—भगत की कोठी, राजगीर-कानपुर सेण्‍ट्रल तथा बरौनी-मुरादाबाद के बीच रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है.
उत्तर रेलवे के मुताबिक  रेलवे हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर, आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज संगम, दिल्‍ली जंक्शन-जम्‍मू तवी, दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला—भगत की कोठी, राजगीर-कानपुर सेण्‍ट्रल तथा बरौनी-मुरादाबाद के बीच निम्‍नानुसार रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्‍पेशल रेलगाड़ियां चलाएगा :-  

ये भी पढ़ें Rakesh Jhunjhunwala की एयरलाइन में सफर करने का इंतजार होगा खत्म, इस महीने से उड़ान भरेगी फ्लाइट

1. 04002/04001 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन परीक्षा स्‍पेशल रेलगाडी
04002 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर परीक्षा स्‍पेशल रेलगाडी हजरत निजामुद्दीन से दिनांक 07.05.2022 को रात्रि 11.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन शाम 04.20 बजे जबलपुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04001 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन परीक्षा स्‍पेशल रेलगाडी जबलपुर से दिनांक 09.05.2022 को रात्रि 10.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 02.40 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. 

शयनयान और जनरल श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में आगरा छावनी, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई (झांसी), बीना, विदिशा, भोपाल, इटारसी, पिपरिया और नरसिंहपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. 
 
2. 04004/04003 आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज संगम-आनंद विहार टर्मिनल परीक्षा स्‍पेशल रेलगाडी
04004 आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज परीक्षा स्‍पेशल रेलगाडी आनंद विहार टर्मिनल से दिनांक 08.05.2022 को दोपहर 12.40 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन मध्‍य रात्रि 01.15 बजे प्रयागराज संगम पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04003 प्रयागराज संगम-आनंद विहार टर्मिनल परीक्षा स्‍पेशल रेलगाडी प्रयागराज संगम से दिनांक 09.05.2022 को रात्रि 10.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 12.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. 

शयनयान और जनरल श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में कानपुर सेण्‍ट्रल, लखनऊ और रायबरेली स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

3. 04005/04006 दिल्‍ली जं0-जम्‍मू तवी-दिल्‍ली जंक्शन परीक्षा स्‍पेशल रेलगाडी
04005 दिल्‍ली जं0-जम्‍मू तवी परीक्षा स्‍पेशल रेलगाडी दिल्‍ली जंक्शन से दिनांक 08.05.2022 को दोपहर 03.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन तड़के 02.10 बजे जम्‍मू तवी पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04006 जम्‍मू तवी –दिल्‍ली जंक्शन परीक्षा स्‍पेशल रेलगाडी जम्‍मू तवी से दिनांक 09.05.2022 को रात्रि 10.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 10.00 बजे दिल्‍ली जंक्शन पहुंचेगी.
शयनयान और जनरल श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में पानीपत, अम्‍बाला छावनी, लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी और सांबा स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. 

4. 04007/04008 दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला-भगत की कोठी- दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला परीक्षा स्‍पेशल रेलगाडी
04007 दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला–भगत की कोठी परीक्षा स्‍पेशल रेलगाडी दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला से दिनांक 08.05.2022 को दोपहर 03.45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन प्रात:  04.10 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.  वापसी दिशा में 04008 भगत की कोठी-दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला परीक्षा स्‍पेशल रेलगाडी भगत की कोठी से दिनांक 09.05.2022 को रात्रि 09.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 10.00 बजे दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला पहुंचेगी.  

शयनयान श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में गुडगांव, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुईं, दौसा, जयपुर गांधीनगर, फुलेरा, कूचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेडता रोड़ और जोधपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. 

5. 03215/03216 राजगीर-कानपुर सेण्‍ट्रल-राजगीर परीक्षा स्‍पेशल रेलगाडी
03215 राजगीर-कानपुर सेण्‍ट्रल परीक्षा स्‍पेशल रेलगाडी राजगीर से दिनांक 08.05.2022 को राजगीर से सुबह 07.00 बजे प्रस्‍थान करके उसी दिन रात्रि 10.15 बजे कानपुर सेण्ट्रल पहुंचेगी. वापसी दिशा में 03216 कानपुर सेण्‍ट्रल-राजगीर परीक्षा स्‍पेशल रेलगाडी कानुपर सेण्‍ट्रल से दिनांक 10.05.2022 को सांय 07.20 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.30 बजे राजगीर पहुंचेगी.  
वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में नालंदा, बख्‍तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्‍सर, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्शन, वाराणसी, प्रतापगढ़, रायबरेली तथा लखनऊ स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. 

ये भी पढ़ेंSmall Saving Schemes: PPF, सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने वालों को जल्द मिल सकती है खुशखबरी, दूसरी तिमाही में मिल सकता है ज्यादा ब्याज

6. 05201/05202 बरौनी-मुरादाबाद-बरौनी परीक्षा स्‍पेशल रेलगाडी
05201 बरौनी-मुरादाबाद परीक्षा स्‍पेशल रेलगाडी राजगीर से दिनांक 07.05.2022 को बरौनी से रात्रि 08.45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 05.00 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी. वापसी दिशा में 05202 मुरादाबाद-बरौनी परीक्षा स्‍पेशल रेलगाडी मुरादाबाद से दिनांक 10.05.2022 को सांय 07.25 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 07.00 बजे बरौनी पहुंचेगी.
शयनयान और सामान्‍य श्रेणी के डिब्‍बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी मार्ग में समस्‍तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर, बाराबंकी, लखनऊ तथा बरेली स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top