All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Cement Shares Price: जानिए क्यों Adani Cement के बड़े अधिग्रहण के बाद सीमेंट सेक्टर के शेयरों में आई जबरदस्त तेजी?

Cement Shares Price Today: अडानी सीमेंट द्वारा एसीसी और अंबुजा सीमेंट में होल्सिम की हिस्सेदारी खरीदने के ऐलान के बाद एसीसी 4.95% अंबुजा सीमेंट 2.20 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.

Cement Shares Price Today: अडानी समूह ( Adani Group) चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की अडानी सीमेंट्स ( Adani Cements) द्वारा होल्सिम इंडिया की भारतीय सीमेंट कंपनियों एसीसी ( ACC) और अंबुजा सीमेंट्स ( ch ) में 10.5 अरब डॉलर यानि 82,000 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी खऱीदने का फैसला लिया है. इसके बाद स्टॉक एक्सचेंज में सीमेंट्स स्टॉक्स में शानदार तेजी देखी जा रही है. सभी सीमेंट कंपनियों के शेयरों में तेजी है. 

यह भी पढ़ें Bank Holidays: आपके शहर में आज बैंक खुले हैं या नहीं, जल्दी से कर लें चेक, वरना अटक जाएंगे काम

सीमेंट शेयरों में शानदार तेजी
अडानी सीमेंट द्वारा एसीसी और अंबुजा सीमेंट में होल्सिम की हिस्सेदारी खरीदने के ऐलान के बाद एसीसी का शेयर 4.95 फीसदी की तेजी के साथ 2218 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. तो अंबुजा सीमेंट 2.20 फीसदी की तेजी के साथ 366.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इस बड़े अधिग्रहण डील के बाद दूसरे सीमेंट कंपनियों के शेयरों में भी तेजी है. Heidelberg Cement 3.65 फीसदी की तेजी के साथ 191.70 रुपये पर, इंडिया सीमेंट्स 6.82 फीसदी की तेजी के साथ 180 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. मंगलम सीमेंट 2.24 फीसदी की तेजी के साथ 303.95 रुपये, JK Laxmi Cement 1.49 फीसदी की तेजी के साथ और बिरला कॉरपोरेशन का शेयर 2.78 फीसदी  की तेजी के साथ 978 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 

अल्ट्राटेक के पिछड़ने के बाद शेयर में गिरावट
हालांकि होल्सिम के सीमेंट्स एसेट्स के खरीदारी में पिछड़ने के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में 2.15 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. Shree Cement 2.93 फीसदी की गिरावट के साथ 21,886 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 

यह भी पढ़ें Gold Price: सोना खरीदने का है प्लान तो इस समय 50,000 के नीचे चल रहा भाव, जल्दी कर चेक करें रेट्स

सीमेंट सेक्टर में बढ़ी हलचल
अडानी सीमेंट्स ( Adani Cements) होल्सिम इंडिया की भारतीय सीमेंट कंपनियों के अधिग्रहण करने के बाद बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट्स कंपनी बन जाएगी. एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स की कुल उत्पादन क्षमता सलाना 66 मिलियन टन है.  के अधिग्रहण करने के बाद बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट्स कंपनी बन जाएगी. आदित्य बिरला समूह की सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट देश की सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादन करने वाली कंपनी है जिसकी उत्पादन क्षमता सलाना 120 मिलियन टन है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top