All for Joomla All for Webmasters
वायरल

Sidhu Moose Wala Ka Video: जब मां की गोद में आराम करते दिखे सिद्धू मूसेवाला, वायरल हुआ पंजाबी सिंगर का ये वीडियो | देखिए

Sidhu Moose Wala Ka Video: सोशल मीडिया में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला से जुड़ा एक वीडियो वायरल है. इसमें वो अपनी मां की गोद में आराम करते नजर आ रहे हैं.

Sidhu Moose Wala Ka Video: पंजाब सरकार द्वारा सुरक्षा में कटौती के 24 घंटे से भी कम समय में गायक से अभिनेता-राजनेता बने सिद्धू मूसेवाला की मनसा में गैंगस्टरों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. 29 साल के मूसेवाला के देशभर में लाखों के प्रसशंक हैं. इनमें कुछ प्रसशंकों ने बड़ी तादाद में मूसेवाला से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया में साझा किए हैं. ऐसे ही एक वीडियो में वो अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं.

मां की गोद में आराम फरमाते दिखे सिद्धू मूसेवाला

वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है. मगर इसमें देख सकते हैं कि पंजाबी गायक चारपाई पर अपनी मां की गोद में आराम कर रहे हैं. इसकी वीडियो भी उन्होंने खुद बनाया है. इसमें देख सकते हैं कि टी-शर्ट पहने मूसेवाला मां की गोद में लेटकर खुद का वीडियो बना रहे हैं. वीडियो इंस्टाग्राम पर punjabi_industry के पेज पर भी अपलोड किया गया है, जिसे हजारों लाइक व्यूज मिल चुके हैं.

यहां देखें वीडियो

10-12 हमलावरों ने की फायरिंग

वहीं सिद्धू मूसेवाला की हत्या के संबंध में पुलिस ने बताया कि वो महिंद्रा थार एसयूवी में सफर कर रहे थे. उसी दौरान 10-12 हमलावरों ने गायक और उसके दो दोस्तों पर पॉइंट-ब्लैंक रेंज में 20 से अधिक राउंड फायर किए, जो गंभीर रूप से घायल हो गए. मूसेवाला को सात-आठ गोलियां लगीं. पता चला है कि इस अपराध में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया, क्योंकि उसके कारतूस अपराध स्थल से बरामद किए गए हैं.

हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही हो गई थी मौत

बुरी तरह घायल मूसेवाला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मानसा अस्पताल के सिविल सर्जन ने कहा कि मूसेवाला को मृत लाया गया, जबकि दो अन्य को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. यह घटना पंजाब पुलिस द्वारा पूर्व विधायकों, दो तख्तों के जत्थेदारों, डेरों के प्रमुखों और पुलिस अधिकारियों सहित 420 से अधिक लोगों की सुरक्षा वापस लेने के आदेश के एक दिन बाद हुई है.

सरकारी आदेश के बाद वापस ले लिए गए थे दो बंदूकधारी

मूसावाला की सुरक्षा करने वाले चार बंदूकधारियों में से दो को नए सरकारी आदेश पर वापस ले लिया गया था. जब वारदात हुई, उस समय मूसेवाला बिना सुरक्षा के थे. वह ऐसे वाहन में यात्रा कर रहे थे, जो बुलेटप्रूफ नहीं था. पुलिस ने बताया कि आम तौर पर वह आने-जाने के लिए बुलेटप्रूफ टोयोटा फॉर्च्यूनर का इस्तेमाल करते थे. पंजाबी रैप गायक के दुनियाभर में लाखों प्रशंसक हैं. वह मूल रूप से मूसा गांव से थे. वह 20 फरवरी का विधानसभा चुनाव मानसा से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में लड़े थे. (एजेंसी इनपुटस्)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top