All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market: दुनिया के टॉप-500 अमीरों को भारी नुकसान, शेयर बाजार में गिरावट के चलते 100 लाख करोड़ से ज्यादा डूबे

stock market

Bloomberg Billionaires Index बताता है दुनिया के 500 अमीरों की संपत्ति इस साल 109.27 लाख करोड़ रुपए घट गई है. ये ऊंची ब्याज दर और महंगाई का नतीजा है.

दुनिया के अरपतियों की 100 लाख करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई स्वाहा!

Share Market Loss News: मौजूदा साल में अब तक का समय दुनियाभर के अमीरों के लिए भारी बीता है. शेयर मार्केट में गिरावट के चलते उनकी संपत्ति में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक दुनिया के 500 अमीरों की संपत्ति (Wealth) इस साल 109.27 लाख करोड़ रुपए ($1.4 trillion) घट गई है. इस नुकसान में सोमवार (Monday Trade) को अकेले 206 अरब डॉलर डूबे हैं.

ये भी पढ़ेंLIC की पॉलिसी को क्या आप सरेंडर करना चाहते हैं? समझिए क्या करना होगा और कितना पैसा वापस मिलेगा?

ऊंची ब्याज दर (Interest Rate) और महंगाई (Inflation) की वजह से दुनियाभर के शेयर मार्केट में जो भारी गिरावट आई है ये उसी का नतीजा है. मंगलवार को जारी कैपजेमिनी वर्ल्ड वेल्थ रिपोर्ट के अनुसार, यह ट्रेंड पिछले साल के उलट है. पिछले साल शेयर बाजार की तेजी ने दुनियाभर के अमीरों को और अमीर कर दिया था. बीते साल की तेजी ने दुनियाभर में अमीरों की आबादी को 8 प्रतिशत बढ़ा दिया. वहीं, उत्तरी अमेरिका में 13 प्रतिशत अमीरों की संख्या बढ़ी. आंकड़ों के मुताबिक, एशिया-प्रशांत में अमीरी में 4.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

जानिए टॉप-5 अमीरों ने कितने अरब डॉलर गंवाए?

इस गिरावट में दुनिया के 5 शीर्ष अमीरों ने 345 अरब डॉलर से ज्यादा की दौलत गंवाई है. चाइनीज टेक कंपनी बाइनेंस के सीईओ चैंगपेंग ने सबसे ज्यादा नुकसान झेला है. चैंगपेंग झाओ ने 85.6 अरब डॉलर की संपत्ति गंवाई है. दूसरे नंबर पर एलन मस्क (Elon Musk) का नाम है जिन्होंने 73.2 अरब डॉलर गंवाए हैं. 65.3 अरब डॉलर के नुकसान के साथ जेफबेजोस तीसरे नंबर हैं. फेसबुक (Facebook) के जकरबर्ग 64.4 अरब डॉलर खोने के बाद चौथे स्थान पर हैं. 56.8 अरब डॉलर के नुकसान के साथ बर्नाड अर्नाल्ट पांचवे नंबर पर हैं.

ये भी पढ़ें- Alert! सरकारी वेबसाइट से लीक हो गया करोड़ों किसानों का आधार डाटा, कैसे और कहां हुई इतनी बड़ी चूक

क्रिप्टोकरेंसी से भी हुआ है बड़ा नुकसान

चीन द्वारा टेक कंपनियों पर कार्रवाई और रियल एस्टेट मार्केट का ठंडा पड़ना इस गिरावट के मुख्य कारण रहे. साथ ही अमेरिकी बाजारों में बहुत ज्यादा तेजी और क्रिप्टोकरेंसी का डाउन होना भी बड़ी वजह रही. जहां पहले क्रिप्टोकरेंसी और शेयर बाजार ने संपत्ति बढ़ाई अब वहीं इसके उलटा ट्रेंड चल रहा है. महंगाई में तेजी आई है, जिससे इस बात पर चिंता जताई जा रही है कि फेडरल रिजर्व कितनी तेजी से ब्याज दरें बढ़ाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top