All for Joomla All for Webmasters
टेक

दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी! दिल्ली सरकार ने लॉन्च किया E-Portal, अब सभी बाजारों का कर सकेंगे वर्चुअल टूर

दिल्ली सरकार ने लोकल बाजारों को ग्लोबल बनाने के लिए ‘Dilli Bazaar’नाम से E-Portal लॉन्च किया है. जहां आपको दिल्ली के सभी लोक​ल बाजार मिलेंगे और आप घर बैठे इन बाजारों का टूर भी कर सकते हैं.

Dilli Bazaar E-Portal: दिल्लीवासियों के लिए बेहद ही बड़ी खुशखबरी है जिसे जानकर आप खुशी से झूम उठेंगे. दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी लोकल मार्केट्स को ग्लोबल करने का फैसला कर लिया है. इसलिए Dilli Bazaar नाम से E-Portal लॉन्च किया गया है और इस प्लेटफॉर्म पर 10,000 से अधिक वेंडर्स (Dilli Bazaar online Platform) अपनी सर्विस शुरू करेंगे. Dilli Bazaar पोर्टल की खासियत है कि इसके लिए सभी लोकल बाजारों (Local Market in Delhi) के दुकानदार ग्लोबली अपने प्रोडक्ट्स बेच सकेंगे.

दिल्ली सरकार ने Dilli Bazaar पोर्टल को लॉन्च करने के साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 6 महीने के भीतर 1 लाख दुकानदारों को जोड़ा जाएगा. यहां ग्राहकों को बाजार में तुलना में बेहद ही कम कीमत में सामान उपलब्ध होगा. Dilli Bazaar पोर्टल के जरिए अब सभी लोकल बाजारों को ग्लोबल करने का लक्ष्य है. ताकि यह बाजार में दुनियाभर में अपनी अलग व खास पहचान बना सकें. Dilli Bazaar को ऑपरेट करने के लिए दिल्ली सरकार एक एजेंसी नियुक्त करेगी. 

Dilli Bazaar ऑनलाइन पोर्टल ए ओपन नेटवर्क मार्केट प्लेस होगा और यहां विक्रेता और खरीदार के बीच होने वाले ट्रांजेक्शन को डिसेंटट्रलाइज्ड किया जा सकेगा. इस प्लेटफॉर्म की सबसे बड़ी खासियत है कि आप घर बैठे दिल्ली के सभी लोकल बाजारों का वर्चुअल टूर करने के साथ मनपसंद मार्केट से शॉपिंग भी कर सकेंगे. अगर कोई ग्राहक राजौरी गार्डन के किसी दुकानदार से कोई प्रोडक्ट खरीदना चाहता है तो वह Dilli Bazaar पोर्टल पर विजिट कर सकता है. अच्छी बात यह है कि ग्राहक को उसी दुकान का प्रोडक्ट मिलेगा जिससे आप जिससे आप खरीदना चाहते हैं. 

Dilli Bazaar दिसंबर से पूरी तरह लाइव हो जाएगा और इसकी मदद से आप वर्चुअल टूर करने के साथ अपनी पसंदीदा दुकान से शॉपिंग कर सकेंगे. यहां आपको किसी एरिया या नाम से शॉप सर्च करने की सुविधा मिलेगी. खास बात है कि इस ग्लोबल मार्केट में मल्टीपल प्लेटफॉर्म के जरिए पेमेंट की जा सकेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top