All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

JugJugg Jeeyo Review: प्यार, तकरार और तलाक की कहानी है ‘जुग जुग जियो’, जानें क्यों देखें ये फिल्म

JugJugg Jeeyo Review In Hindi: वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म जुगजुग जियो आज यानी 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.

JugJugg Jeeyo Review In Hindi: मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (Jug Jugg Jeeyo) आज यानि 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वरुण धवन (Varun Dhawan) कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अनिल कपूर (Anil Kapoor)नीतू कपूर (Neetu Kapoor)मनीष पॉल (Maniesh Paul) प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli) मुख्य भूमिकाओं में हैं. ‘जुग जुग जियो’ का प्रोडक्शन धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम18 स्टूड‍ियोज ने किया है. फिल्म का ट्रेलर देखर या जाहिर है कि फिल्म फैमिली ड्रामा से भरी है और प्यार,इमोशन,रोमांस और साथ ही थोड़ा कॉमेडी का तड़का भी लगा है. फिल्म का म्यूजिक भी बढ़िया रहा. फिर बात चाहे पार्टी सॉन्ग ‘पंजाबन’ की हो या रोमांटिक गाना ‘रंगी सारी’ या फिर ‘नैन ता हीरे’ की, फिल्म के सभी गाने दर्शकों की जुबान पर चढ़ चुके थे. ऐसे में आईए जानते हैं कि आखिर आपके क्यों देखने चाहिए ये फिल्म.

कैसी है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी कुक्कू (वरुण धवन) और नैना (कियारा आडवाणी) के आसपास घूमती है. दोनों एक दूसरे को लंबे समय से पसंद करते हैं और शादी कर लेते हैं.लेकिन शादी के बाद उनकी जिंदगी में परेशानियां शुरू हो जाती हैं और इन्हीं परेशानियों के चलते दोनों अलग होने का फैसला कर लेते हैं. दोनों के लिए अब सबसे बड़ा चैलेंज है इस फैसले को अपने परिवार को बताना, खासतौर पर कुक्कू के परिवार को बताना उनके लिए सबसे बड़ा चैलेंज है क्योंकि कुक्कू की छोटी बहन गिन्नी (प्राजक्ता कोली) की शादी होने वाली है. फिल्म में इंडियन फैमिली से जुड़े लगभग हर मुद्दे को छूने और उसमें ह्यूमर डालने की कोशिश की गई है. फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है. फिल्म हल्की फुल्की कहानी के साथ शुरू होती है और बिना ऑडियंस को उलझाए आखिर तक कनेक्ट कर के रखती है. पति पत्नी के रिश्ते को फिल्म में बखूबी तरीके से दिखने की कोशिश की गई.

क्यों देखें फिल्म

जुग जुग जियो एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है तो आप इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ देख सकते हैं. फिल्म में शादी को मॉडर्न ट्विस्ट दिया गया है. फिल्म में जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के साथ अनिल कपूर ने पूर लाइम लाइट चुरा ली. नीतू कपूर का कमबैक भी अच्छा रहा. वरुण धवन और कियारा आडवाणी भी अपनी एक्टिंग से आपको इंप्रेस कर देंगे. इसी के साथ मनीष पॉल ने भी फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और वो इसमें कामयाब भी रहे. फिल्म में प्रजक्ता कोहली का जितना भी रोल था उन्होंने अच्छी तरह निभाया. 

कैसी है एक्टिंग

कलाकारों में फिल्म ‘जुग जुग जियो’ अनिल कपूर और नीतू कपूर ने जबरदस्त काम किया है. जब भी फिल्म जरा सी भी कमजोर होती दिखती है, अनिल कपूर अपने अतरंगी किरदार से इसमें रंग भरते हैं. फिल्म को इसके सहायक कलाकारों खासतौर से मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली से भी काफी मदद मिलती है. मनीष पॉल ने अरसे से हिंदी सिनेमा में चली आ रही एक युवा हास्य कलाकार की कमी को पूरा करने की पूरी कोशिश की है. हालांकि फिल्म में सबसे ज्यादा जिसने सबको इंप्रेस किया वो कोई और नहीं बल्कि अनिल कपूर रहे. साथ ही नीतू कपूर का कमबैक अच्छा रहा. वहीं मेन लीड में वरूण और कियारा ने भी अच्छा काम किया है.

Movie Review- जुग जुग जियो

कलाकार- वरुण धवन , कियारा आडवाणी , नीतू कपूर , अनिल कपूर , प्राजक्ता कोली और मनीष पॉल आदि

लेखक- अनुराग सिंह , ऋषभ शर्मा , सुमित भटेजा और नीरज उधवानी

निर्देशक- राज मेहता

निर्माता- धर्मा प्रोडक्शंस और वॉयकॉम 18 स्टूडियोज

रेटिंग – 3/5

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top