All for Joomla All for Webmasters
खेल

India vs England: शतक लगाने के बाद ऋषभ पंत ने दिया ये इमोशनल बयान, सुनकर आंखों से रोके ना रुकेंगे आंसू

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने मैच में तूफानी शतक लगाया. इसके बाद पंत ने भावुक बयान दिया है. 

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार खेल दिखाकर सभी को अपना मुरीद बना लिया है. उन्होंने बल्ले से तूफानी खेल दिखाया. महान सचिन तेंदुलकर ने भी उनकी तारीफ की है. अब मैच में शतक लगाने के बाद ऋषभ पंत ने भावुक कर देने वाला बयान दिया है. 

पंत ने दिया ये बयान 

इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाने के बाद ऋषभ पंत ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में डिफेंस पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है. अच्छी गेंद को सम्मान देना और खराब गेंद को हिट करना महत्वपूर्ण है. उन्होंने यह भी महसूस किया इंग्लैंड में (अंग्रेजी परिस्थितियों में) एक गेंदबाज की लेंथ को बिगाड़ना महत्वपूर्ण है. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि वह हर मैच में अपना 100 प्रतिशत देते हैं. 

जडेजा ने दिया अच्छा साथ 

जब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने संकट में क्रीज पर उनका साथ दिया, तो उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि दोनों ने एक दूसरे से साझेदारी का प्रयास करने की बात कही. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ छठे विकेट के लिए 222 रन की रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी की. उन्होंने कहा कि कोच राहुल द्रविड़ ने उनसे कहा: बॉल के अनुसार खेलो. 

पंत ने किया कमाल 

इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत ने 146 रनों की आतिशी पारी खेली. अपनी इस पारी में पंत ने 19 चौके और चार लंबे छक्के लगाए. इस पारी के दौरान पंत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 24 साल की उम्र में ये कारनामा किया है. वहीं,  दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 100 छ्क्के 25 साल की उम्र में लगाए थे. 

ऋषभ पंत ने रचा इतिहास

ऋषभ पंत इंग्लैंड की धरती पर 2 टेस्ट शतक लगाने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. ऐसा कारनामा पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी भी अपने पूरे टेस्ट करियर में नहीं कर पाए. ऋषभ पंत भारत के ऐसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीनों ही देशों में टेस्ट शतक जमाया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top