All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Booster Dose: वैक्सीनेशन पर सरकार का बड़ा फैसला, 15 जुलाई से फ्री में लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज

Booster Dose: देश में कोरोना वायरस के बूस्टर डोज को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक फ्री बूस्टर डोज अभियान चलाने का फैसला किय है. इस दौरान सरकारी वैक्सीनेशन सेंटरों पर कोरोना वायरस का बूस्टर डोज फ्री में दिया जाएगा.

Booster Dose: कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया (Dr Mansukh Mandaviya) ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि 15 जुलाई से 18 साल से लेकर 59 साल तक के लोगों को कोरोना वायरस की मुफ्त बूस्टर डोज (Covid 19 Booster Dose) मिलेगी. हेल्थ मिनिस्टर ने बताया कि अगले 75 दिनों के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ को मनाते हुए देश में कोरोना वैक्सीन के एहतियाती डोज (precaution doses) को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह फैसला उठाया है.

ये भी पढ़ें:- सैलानियों के लिए गुड न्यूज, देशभर में बजट होटल लेकर आ रही है IRCTC, यहां से होगी शुरुआत

हेल्थ मिनिस्टर ने किया ट्वीट

हेल्थ मिनिस्टर ने ट्वीट कर कहा, “आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 जुलाई से 75 दिन का मुफ़्त वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा, जिसमें 18 वर्ष की आयु के ऊपर के सभी नागरिकों को सरकारी केंद्रों पर मुफ़्त प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) लगाई जाएंगी.”

ये भी पढ़ें:- नेपाल के लिए ट्रेन के बाद अब हवाई पैकेज लांच कर रहा है आईआरसीटीसी

उन्होंने आगे कहा कि इस फ़ैसले से भारत की कोविड के ख़िलाफ़ लड़ाई और मज़बूत होगी साथ ही नागरिकों की अतिरिक्त सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी. मेरा आग्रह है की सभी वयस्क नागरिक प्रिकॉशन डोज जरूर लगवाएं.

1 फीसदी से भी कम लोगों ने ली है बूस्टर डोज

बता दें कि देश में अभी तक 18-59 आयु वर्ग के 77 करोड़ की आबादी में से 1 फीसदी से भी कम लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज (Booster Dose) दी गई है. हालांकि सूत्रों ने बताया कि 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले 16 करोड़ से अधिक आबादी वाले और फ्रंट लाइन वर्कर्स में से लगभग 26 फीसदी लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top