All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

दिल्ली के अलीपुर में बड़ा हादसा, गोदाम की 25 फीट ऊंची दीवार गिरी, 5 लोगों की मौत, कई घायल

राजधानी के अलीपुर इलाके में एक गोदाम की दीवार ढह जाने से 5 मजदूरों की दबने से मौत हो गई. वहीं करीब 9 घायलों को मलबे से निकाला गया है. घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं आशंका जताई जा रही है कि मलबे में अभी कुछ और लोग दबे हो सकते हैं.

नई दिल्ली. राजधानी के अलीपुर में शुक्रवार दिन में बड़ा हादसा हो गया. यहां पर एक गोदाम की दीवार अचानक गिर गई. दीवार के नीचे दब जाने से 5 लोगों की मौत हो गई और 9 अन्य लोग घायल हो गए. सभी घायलों को राजा हरिशचंद्र अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं हादसे की सूचना पर पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. फिलहाल मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है और आशंका है कि मलबे में कुछ और लोग दबे हो सकते हैं.

25 फीट ऊंची दीवार
जानकारी के अनुसार जो दीवार गिरी है वो 25 फीट से भी ज्यादा ऊंची थी. इसका मलबा ही करीब 4 फीट ऊंचा है. इस मलबे में से फिलहाल 15 मजदूरों को निकाला जा चुका है. वहीं अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है और आशंका है कि इसके अंदर कुछ और लोग दबसे हो सकते हैं. एनडीआएफ की टीम मौके पर है और बचाव कार्य कर रही है. साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अमला भी मौजूद है. वहीं हादसे के बाद गोदाम का मालिक फरार हो गया है. पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है.

सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हादसे के बाद ट्वटी कर दुख जताते हुए कहा कि अलीपुर में दुखद हादसा हुआ है. जिला प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में लगा हुआ है. मैं खुद भी राहत कार्य पर नजर रखे हूं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि दिवंगत आत्मओं की शांति के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.

गोदामों को रोकने की शिकायत
वहीं बताया जा राह है कि इलाके में से गोदामों को हटाने क लिए स्‍थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की है. इस संबंध में डीएम और एसडीएम कार्यालय में लिखित शिकायत भी दी गई थी लेकिन इसके बाद भी अवैध गोदामों को वहां से नहीं हटाया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top