All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SpiceJet शुरू करेगी 26 नई फ्लाइट्स, कुछ नए रूट होंगे शामिल, कुछ पुराने रूट्स पर बढ़ेंगी फ्लाइ्टस

SpiceJet

स्‍पाइसजेट (Spicejet) नई उड़ानें शुरू करने के साथ ही कुछ मौजूदा रूटों पर फ्लाइट्स की संख्‍या भी बढ़ाएगी. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में कंपनी के विमानों में तकनीकी खराबी आने की काफी घटनाएं आने के बाद स्‍पाइसजेट को डीजीसीए ने नोटिस जारी किया है.

हाइलाइट्स

नई शुरू होने वाली फ्लाइट्स देश के प्रमुख शहरों के लिए सीधी फ्लाइट्स होंगी.
स्‍पाइसजेट ने कुछ मौजूदा रूटों पर फ्लाइट्स की संख्‍या में इजाफा करने का भी ऐलान किया है.
पिछले कुछ दिनों में विमानों में तकनीकी खराबी की कई घटनाएं आने के कारण स्‍पाइसजेट चर्चा में है.

नई दिल्‍ली. घरेलू हवाई यात्रियों के लिए एक अच्‍छी खबर है. स्‍पासजेट (Spicejet) एयरलाइन ने 26 नई घरेलू उड़ानें (New Domestic Flights) शुरू करने का ऐलान किया है. साथ ही एयरलाइन ने कहा है‍ कि वह कुछ मौजदा रूटों पर अपनी उड़ानों की संख्‍या में बढ़ोतरी भी करेगी. देश के कई प्रमुख शहरों के लिए शुरू होने वाली सीधी उड़ानों के लिए स्‍पाइसजेट बोइंग-737 और Q400 विमानों का इस्तेमाल करेगी.

ये भी पढ़ें:- Indian Railways: रेलवे ने शुरू की यह बड़ी सुव‍िधा, नाइट में सफर करने वालों की हो गई बल्‍ले-बल्‍ले

गौरतलब है कि घरेलू विमान कंपनी स्पाइसजेट कुछ दिनों से मुश्किलों में घिरी है. कंपनी के विमानों में 19 जून से तकनीकी गड़बड़ी की कम से कम 8 घटनाएं सामने आई हैं. इन घटनाओं को डायरेक्‍टर जनरल ऑफ सिविल एविशन (DGCA) ने काफी गंभीरता से लिया है. डीजीसीए ने 6 जुलाई को इस संबंध में स्‍पाइसजेट को नोटिस भी जारी किया था. फिलहाल डीजीसीए इन सभी घटनाओं की जांच कर रहा है. तकनीकी खराबी की कई घटनाएं आने के बावजूद स्‍पाइसजेट की आक्‍यूपेंसी रेट हाई है. जुलाई एक से जुलाई 11 के बीच एयरलाइन का ऑक्‍यूपेंसी रेट, जिसे पैसेंजर लोड फैक्‍टर, भी कहते हैं, 80 फीसदी रहा.

इन शहरों के लिए शुरू होंगी उड़ानें
स्पाइसजेट (SpiceJet) ने मंगलवार को कहा कि वह शुक्रवार 22 जुलाई से 26 नई घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू करेगी. एयरलाइन का कहना है कि वह शुक्रवार से नासिक-दिल्ली, हैदराबाद-जम्मू, मुंबई-गुवाहाटी, झारसुगुडा-मदुरै, वाराणसी-अहमदाबाद और कोलकाता-जबलपुर रूट पर सीधी फ्लाइट्स शुरू करेगी. इसके अलावा स्पाइसजेट अहमदाबाद-जयपुर, दिल्ली -हैदराबाद, दिल्ली-धर्मशाला और अमृतसर-अहमदाबाद रूट पर अपनी उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी भी करने जा रही है.

ये भी पढ़ें:- रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर: राजधानी-शताब्दी में चाय-कॉफी हुई सस्ती; नाश्ता-खाना होगा महंगा, जानिए क्या है नियम

गड़बड़ी पर मंत्रालय गंभीर
भारतीय विमानन कंपनियों के विमानों में तकनीकी गड़बड़ी की कई घटनाओं के मद्देनजर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को अपने मंत्रालय और DGCA के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा मुद्दों पर बैठक की. बैठक में मंत्री ने अधिकारियों से पिछले एक महीने में हुई इन घटनाओं का पूरा विवरण लिया. सिंधिया ने अधिकारियों से कहा कि यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए. इस बैठक के बाद डीजीसीए ने एयरलाइंस कंपनियों को समाधान खोजने और कमियों को दूर करने के लिए 10 दिन का समय दिया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top