All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

राजस्थान में महिला सरपंच ने बदली तालाब की तस्वीर, गांव में पानी की समस्या को किया दूर

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में सरपंच ने ग्रामीणों की मदद से एक तालाब की तस्वीर ही बदल दी. गांव की महिलाओं का कहना है कि इससे पहले करीब 5 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता था. अब घर के पास ही तालाब में पानी की समस्या दूर हो गई है.

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में सरपंच ने ग्रामीणों की मदद से एक तालाब की तस्वीर ही बदल दी. पहली बारिश में लबालब हुआ तालाब तो गांव की महिलाओं ने पूजा-पाठ कर खुशी जताई.मिली जानकारी के अनुसार, बालोतरा उपखण्ड के गांव जानियाना के तालाब में पहली बारिश से इतना पानी जमा हो गया कि आसपास के करीब 500 घरों को पेयजल आसानी से उपलब्ध हो सकेगा. जानियाना सरपंच बाबू देवी व ग्रामीणों के प्रयासों से तालाब की कायापलट होने के 25 साल बाद पानी से लबालब हुआ. गांव की महिलाओं का कहना है कि इससे पहले करीब 5 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता था. अब घर के पास ही तालाब में पानी की समस्या दूर हो गई है. पहले इस तालाब की स्थिति बेहद खराब थी.

सरपंच बाबू देवी का कहना है कि पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी की पहल से बदहाल तालाब का कायाकल्प करने की दिशा में कार्य किए गए. यहां के मूल निवासी हेमाराम चौधरी ने सरपंच को तालाब का पक्का निर्माण कराने की प्रेरणा दी. नरेगा के तहत 50 लाख की स्वीकृति के बाद इसका जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया.इसके निर्माण में इतनी ही राशि उन्होंने खुद भी वहन की और आज यह तालाब पक्का बनकर तैयार हो गया है. करीब 14 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल के तालाब को आधुनिक तकनीक से तैयार किया गया और इसके कैचमेंट एरिया को भी विकसित किया जा रहा है

सरपंच बाबू देवी ने बताया कि बरसो पुराने इस तालाब मे बरसात के दिनों में पानी तो जमा होता था लेकिन रिसाव व कच्चे तल की वजह से 2 या 4 दिन ही ठहर पाता था. लेकिन अब बारिश के पानी से पूरा भर गया है. सरपंच प्रतिनिधि घमण्डाराम का कहना है कि जानियाना ग्राम पंचायत के इस तालाब को एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत कर अन्य ग्राम पंचायतों में भी इस तरह कार्य किये जायें ताकि इससे ग्रामीणों को राहत मिले. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top