All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

FaceRD ऐप से आधार को ऑथेंटिकेट करना हुआ बेहद आसान, ऐसे आप भी करें यह काम

फेस ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल आधार (Aadhar) से संबंधित विभिन्न ऐप्लिकेशन जैसे- जीवन प्रमाण, राशन वितरण, कोविन टीकाकरण ऐप, किसान कल्याण योजनाओं के लिए किया जा सकता है. फेस ऑथेंटिकेशन (Aadhar Face Authentication App) बिना ओटीपी के काम करता है.

हाइलाइट्स

यूआईडीएआई ने खुद बनाया है आधार फेस आरडी ऐप.
ऐप से आधार का प्रमाणीकरण करना हो गया है आसान.
प्‍ले स्‍टोर पर उपलब्‍ध है यह ऐप.

नई दिल्‍ली. आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारत में रह रहे हर व्यक्ति के लिए महत्‍वपूर्ण डाक्यूमेंट बन गया है. आधार के बिना बच्चे के स्कूल एडमिशन से लेकर नौकरी मिलने में भी दिक्कत आ सकती है. आधार कार्ड पर आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस और आधार नंबर जैसे डिटेल्स होते हैं. आधार कार्ड पर आपका बायोमैट्रिक डेटा भी उपलब्ध रहता है.

ये भी पढ़ेंSukanya Smiriddhi Yojana : टैक्‍स बचाने के साथ-साथ बेटियों के लिए तैयार करती है मोटा फंड, देखें डिटेल्स

Aadhaar Card होल्डर अब अपनी पहचान फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए कन्फर्म कर सकते हैं. इसके लिए UIDAI ने एक ऐप लॉन्च किया गया है. इसका नाम Aadhaar FaceRD रखा गया है. आधार फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक को UIDAI द्वारा इन-हाउस विकसित किया गया है. आधार FaceRD ऐप फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग करके आधार ऑथेंटिकेशन के लिए एक व्यक्ति के चेहरे को कैप्चर करता है.

फेस ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल आधार से संबंधित विभिन्न ऐप्लिकेशन जैसे- जीवन प्रमाण, राशन वितरण, कोविन टीकाकरण ऐप, किसान कल्याण योजनाओं के लिए किया जा सकता है. फेस ऑथेंटिकेशन फीचर बिना ओटीपी के काम करता है. यूआईडीएआई के अनुसार, आधार धारकों की पहचान, उनके आधार संख्या और किसी भी जनसांख्यिकीय या बायोमेट्रिक डेटा सहित, फेस ऑथेंटिकेशन का उपयोग करके केंद्रीय पहचान डेटा रिपॉजिटरी में स्टोर की जा सकती है.

कहीं से भी और कभी भी ऑथेंटिकेशन
आधार फेसआरडी ऐप के लॉन्‍च होने के बाद आधार धारकों को अब स्थानीय आधार नामांकन केंद्र पर जाकर आइरिस और फ़िंगरप्रिंट स्कैन का उपयोग करके फिजिकल पहचान करने की आवश्यकता नहीं रही है. क्योंकि इस ऐप की मदद से कहीं से भी और कभी भी आधार ऑथेंटिकेशन किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी! खाते में आ गया बकाया DA एरियर का पैसा, फटाफट चेक करें अकाउंट

ऐसे ऐप से ऑथेंटिकेट करें अपना आधार
आधार फेस आरडी ऐप से आधार का प्रमाणीकरण करना काफी आसान है. इसके लिए आपको ऐप को अपने फोन में इंस्‍टाल करना होगा. इस ऐप से आधार ऑथेंटिकेशन के लिए जरूरी है कि बैकग्राउंड बिल्‍कुल क्लियर हो.

  • Google Play Store ऐप पर जाएं और Aadhaar FaceRD सर्च करें.
  • ऐप इंस्टॉल करें.
  • अब ऐप को  Open करें.
  • ऑन-स्क्रीन फेस ऑथेंटिकेशन गाइड का पालन करें और ‘Proceed’ पर क्लिक करें.
  • बेहतर फेस ऑथेंटिकेशन के लिए आपको कैमरे के करीब जाना होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top