All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

ब्रिटेनः ऋषि सुनक पर टोरी सदस्यों ने धोखा देने का लगाया आरोप, लिज ट्रस के जीतने की बढ़ी उम्मीद

ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी का अगला नेता और प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल ऋषि सुनक और लिज ट्रस को उनकी नीतियों को लेकर टोरी सदस्यों की तीखी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा है.

हाइलाइट्स

डिबेट के दौरान टोरी सदस्यों ने ऋषि सुनक पर गंभीर आरोप लगाया.
आरोपों पर जवाब देते हुए ऋषि सुनक ने कहा कि मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा था.
एक सर्वे के मुताबिक लिज ट्रस के जीतने की उम्मीद 90 फीसदी है.

लंदन. कंजरवेटिव पार्टी का अगला नेता और प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल ऋषि सुनक और लिज ट्रस को अपनी नीतियों को लेकर टोरी सदस्यों की तीखी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा है. दोनों नेताओं ने उत्तरी इंग्लैंड के लीड्स शहर में बृहस्पतिवार की रात को कंजरवेटिव पार्टी के कट्टर माने जाने वाले सांसदों (टोरी सदस्यों) को संबोधित किया. ये सदस्य भी चुनाव में मतदान करेंगे. टोरी पार्टी के एक सदस्य ने सुनक के इस महीने की शुरुआत में चांसलर पद छोड़ने के फैसले पर सवाल उठाया. उन्होंने आरोप लगाया गया कि उन्होंने अपने पूर्व ‘बॉस’ की पीठ में ही छुरा घोंप दिया. वेस्ट यॉर्कशायर के एक टोरी सदस्य ने कहा, ‘आप एक अच्छे सेल्समैन हैं और आपके पास कई गुण हैं. इसके बावजूद कई लोग बोरिस जॉनसन का समर्थन करना जारी रखते हैं.’

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘बहुत से लोगों ने देखा है कि आपने उनकी पीठ में छुरा घोंपा है, जबकि उन्होंने ही आपको राजनेता बनाया है और कुछ लोग आपको नंबर 10 में भी नहीं देखना चाहते थे.’ आरोपों पर जवाब देते हुए ऋषि सुनक ने कहा, ‘मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा था, क्योंकि देश की आर्थिक स्थिति पर उनके साथ काफी गहरे मतभेद थे, खासकर ऐसे समय में जब अर्थव्यवस्था वास्तविक चुनौतियों का सामना कर रही है. इसलिए, मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा था.’ अपने शुरुआती भाषण में, उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी लिज ट्रस की टैक्स में तुरंत कटौती करने की योजना पर कटाक्ष करते हुए चेतावनी दी कि ‘हमारे जीवन को आसान बनाने के लिए हमारे बच्चों और नाती-पोतों के भविष्य को गिरवी रखना’ ठीक नहीं है.

सुनक टोरी सदस्यों के बीच ट्रस से पीछे हैं. ये सांसद अगले सप्ताह से मतपत्रों के जरिये अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट देंगे. ऋषि सुनकका वे मतदाता समर्थन कर रहे हैं, जिन्होंने 2019 के आम चुनाव में पहली बार कंजरवेटिव पार्टी को वोट दिया था. कंजरवेटिव पार्टी का अगला नेता और पीएम बनने की दौड़ में शामिल ऋषि सुनक ने माना है कि वह पीएम बनने की दौड़ में कमजोर पड़ रहे हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने एक-एक वोट पाने की कसम खाई है. बीते गुरुवार को दोनों नेताओं ने उत्तरी इंग्लैंड के लीड्स शहर में अपने पहले आधिकारिक टोरी नेतृत्व को संबोधित किया. बता दें कि ये सदस्य भी चुनाव में जल्द ही अपने मतपत्र डालेंगे.

ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा, इसका परिणाम 5 सितंबर को घोषित किया जाएगा, और ट्रस ने तत्काल कर कटौती की कसम खाने के बाद टोरी सदस्यों के सर्वेक्षण में एक मजबूत नेतृत्व बनाया है. बेटिंग एक्सचेंज फर्म स्मार्केट्स के अनुसार, ट्रस को कंजर्वेटिव पार्टी के प्रमुख और पीएम बनने के 90 फीसदी आसार दिखाए गए हैं. फर्म का कहना है कि सुनक के पीएम बनने की संभावना 10 फीसदी तक गिर गई है. स्मार्केट्स में राजनीतिक बाजारों के प्रमुख मैथ्यू शैडिक ने कहा, ‘जब दौड़ पहली बार अंतिम दो तक सीमित हो गई, तो ट्रस के जीतने की संभावना को 60 और 40 फीसदी बताया गया था, लेकिन ऑड्स उसके पक्ष में आगे बढ़ रहे हैं.’ कई लोग भविष्यवाणी कर रहे थे कि ऋषि सनक एक बेहतर प्रचारक होंगे, लेकिन ट्रस के वाद-विवाद प्रदर्शन ने उनकी उम्मीदों को मात दी है.’ (इनपुट भाषा से)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top