All for Joomla All for Webmasters
महाराष्ट्र

शरद पवार ने शिंदे-फडणवीस पर कसा तंज, बोले- दो दिशाओं में चल रही 2 लोगों की सरकार

शरद पवार ने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस को लगता है कि कैबिनेट विस्तार की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि दोनों अपनी.अपनी सरकारें चला रहे हैं. एनसीपी सुप्रिमो ने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से आम लोगों के साथ-साथ किसानों की हालत खराब है. इन लोगों को तत्काल मदद की आवश्यकता है.

मुंबईः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस की सरकार का अब तक कैबिनेट विस्तार नहीं होने को लेकर दोनों पर निशाना साधा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में सिर्फ 2 लोगों की सरकार है, जो दो दिशाओं में चल रही है. बकौल पवार एकनाथ शिंदे अपनी सरकार चला रहे हैं और देवेंद्र फडणवीस अपनी.

शरद पवार ने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस को लगता है कि कैबिनेट विस्तार की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि दोनों अपनी.अपनी सरकारें चला रहे हैं. उन्होंने ये बातें नाशिक में आयोजित एक प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान कहीं. एनसीपी सुप्रिमो ने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से आम लोगों के साथ-साथ किसानों की हालत खराब है. इन लोगों को तत्काल मदद की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा, महाराष्ट्र के नेता विपक्ष अजीत पवार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. लेकिन एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस इसे लेकर गंभीर नहीं हैं. शरद पवार ने कहा कि सरकार चलाने के लिए मंत्रिमंडल का विस्तार बेहद जरूरी है, लेकिन यह काम अटका हुआ है. उन्होंने कहा कि पीड़ित लोगों का दर्द सरकार को पता होना चाहिए, लेकिन आज के सरकार की प्राथमिकताएं अलग हैं.

महाराष्ट्र में जब भी वुनाव होते हैं, एनसीपी तैयार हैः शरद पवार

वर्तमान महाराष्ट्र सरकार के भविष्य को लेकर शरद पवार ने कहा कि वह कोई ज्योतिषी नहीं हैं, जो बता सकें कि शिंदे सरकार कब तक रहेगी, कब गिरेगी. लेकिन उन्होंने कहा कि अगर राज्य में मध्यावधि चुनाव होते हैं तो एनसीपी इसके लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि अगर आज लोगों को वोट देने का मौका मिलता है तो राज्य की तस्वीर बदल जाएगी. एनसीपी चीफ ने शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के उस बयान को निजी करार दिया, जिसमें उन्होंने राज्य में जल्द ही सत्ता परिवर्तन की बात कही थी.

सत्ता परिवर्तन के बावजूद महाविकास अघाड़ी नहीं टूटेगाः पवार

गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवेसना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने हाल में दिए एक बयान में कहा था कि महाराष्ट्र में फिर सत्ता परिवर्तन हो जाए तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. उन्होंने शिवेसना के कई बागियों के उद्धव ठाकरे के संपर्क में होने की बात कही थी. एनसीपी अध्यक्ष ने कहा कि महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बावजूद उनके द्वारा बनाई गई महाविकास आघाड़ी नहीं टूटेगी. उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय के चुनाव में लोकल स्तर पर चर्चा करने के बाद गठबंधन के फैसले लिए जाएंगे.

स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण नहीं होना चिंताजनक

शरद पवार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के 367 जगहों पर चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा है. एनसीपी चीफ ने कहा कि उन्होंने इस फैसले को विस्तार से नहीं पढ़ा है, लेकिन यह चिंताजनक है. शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों को ओबीसी आरक्षण के साथ कराने के लिए शिंदे सरकार को फिर से सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करनी चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top