All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

वास्तु टिप्स: केले के पेड़ का उपाय रंक को बना सकता है राजा, हर मनोकामना होगी पूरी

Kela

Kele Ke Ped Ka Upay: धर्म शास्त्रों में केले के पेड़ को पूजनीय स्थान दिया गया है और मान्यता है कि इसमें भगवान विष्णु का वास होता है. इसलिए गुरुवार के दिन केले के पेड़ का विधि-विधान से पूजन किया जाता है. (Kele Ke Ped Ka Totka) लेकिन क्या आप जानते हैं कि केले का पेड़ पूजन करने के साथ ही आपके आर्थिक संकटों को भी दूर कर सकता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर आपके घर में केले का पेड़ है तो कभी दुख-दरिद्रता निकट नहीं आएगी. (Vastu Tips For Money) इसके अलावा केले के पेड़ का उपाय करना भी लाभकारी साबित होगा.

केले के पेड़ की जड़ का उपाय

मान्यता है कि गुरुवार के दिन केले के पेड़ का पूजन करने वाले जातक के परिवार को कभी आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ता. इससे घर में खुशियां आती हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

अगर आप अपने घर में धन-दौलत और सुख-समृद्धि चाहते हैं तो केले के पेड़ की जड़ निकालें और चुपचाप अपने पास रख लें. उसके बाद जड़ को गंगाजल से धोकर पवित्र करें और पीला धागा बांधकर उसे अपने घर की तिजोरी या उस स्थान पर रख दें जहां पैसे रखते हों. ध्यान रखें कि यह उपाय केवल गुरुवार के दिन ही किया जाना चाहिए. 

इसके अलावा गुरुवार के दिन स्नान आदि कर पीले रंग के वस्त्र ग्रहण करें. यदि पीले रंग के वस्त्र नहीं हैं तो पीले रुमाल का भी उपयोग कर सकते हैं. इसके बाद आपको जहां भी केले का पेड़ दिखाई दे वहां सिर या कंधे पर पीला रुमाल रखकर जाना है. ध्यान रखें वहां जाते समय कोई आपको टोके नहीं. अगर किसी के घर में केले का पेड़ है और आपको वहां जाना है तो आप उसे एक दिन पहले बता सकते हैं. पीले वस्त्रों के साथ केले के पेड़ के पास जाकर हाथ जोड़कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना करनी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top