All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

RBI ने बनाये एटीएम से निकासी की सीमा और फीस के नियम, SBI, ICICI और HDFC के ग्राहक लेन-देन से पहले जाने लें शुल्क

RBI

आरबीआई ने एटीएम से निकासी के लिए सीमा और शुल्क के नियम बनाए हैं, जिसके आधार पर बैंकों ने अपने शुल्क तय किए हैं. वास्तव में, एटीएम लेनदेन की सीमा अक्सर आपके खाते के प्रकार और आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे डेबिट कार्ड पर निर्भर करती है. अगर आप एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई या एक्सिस बैंक के ग्राहक हैं तो आइए जानते हैं कि कितना चार्ज लगेगा और आपके बैंक की एटीएम कैश ट्रांजैक्शन लिमिट क्या है?

ये भी पढ़ें:-ITR Refund: रिफंड क्लेम करने पर इनकम टैक्स से मिला है नोटिस? बचने के ल‍िए तुरंत करें यह काम

आरबीआई के नियमों के मुताबिक, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली जैसे छह मेट्रो शहरों में एटीएम के अलग-अलग नियम हैं. एक महीने में कम से कम तीन मुफ्त लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन सहित) होंगे, जबकि अन्य जगहों पर, बैंकों को अपने बचत बैंक खाताधारकों को कम से कम पांच मुफ्त लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन) करने की अनुमति देनी होगी. 

एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आप 6 मेट्रो सेंटर्स (मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और बैंगलोर) में 3 फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. जबकि अन्य जगहों पर एक महीने में 5 मुफ्त लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय) किए जा सकते हैं. पांच लेन-देन के बाद दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर 20 प्लस जीएसटी और एसबीआई के एटीएम पर 10+जीएसटी लागू. इसमें सीमा से अधिक गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए अन्य बैंकों के एटीएम के लिए 8 रुपये प्लस जीएसटी और एसबीआई एटीएम के लिए 5 रुपये प्लस जीएसटी है.

ये भी पढ़ें:-ये भी पढ़ें:-Top 10 Investment Tips: पहली बार निवेश करने वालों के लिए 10 टिप्स, जानें- निवेश को सुरक्षित और आगे बढ़ाने के उपाय

एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, एचडीएफसी बैंक बैंक एटीएम में बचत और वेतन खातों के लिए प्रति माह 5 मुफ्त लेनदेन, मेट्रो एटीएम में 3 मुफ्त लेनदेन और अन्य बैंकों के लिए गैर-मेट्रो एटीएम में 5 मुफ्त लेनदेन प्रदान करता है. यदि आप निर्दिष्ट संख्या से अधिक मुफ्त लेनदेन करते हैं, तो एचडीएफसी बैंक 21 रुपये से अधिक जीएसटी लेता है, जबकि गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए, 8.50 रुपये प्लस जीएसटी.

आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में किए गए पहले पांच लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय दोनों) मुफ्त हैं. उसके बाद, आपसे निकासी के लिए 21 रुपये और गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 8.50 रुपये का शुल्क लिया जाएगा. इसमें भी, छह मेट्रो क्षेत्रों (मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद) में गैर-आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में हर महीने पहले तीन लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय) आरबीआई के मानदंडों के अनुसार मुफ्त हैं. वहीं, इसके अलावा अन्य शहरों में पहले पांच लेनदेन (वित्तीय और गैर-वित्तीय) मुफ्त हैं.

ये भी पढ़ें:-बैंक ऑफ बड़ौदा ने पेश कीं छह प्रतिशत की ऊंची ब्याज दर वाली विशेष जमा योजनाएं

एटीएम से निकासी को लेकर आरबीआई ने कहा है कि बैंक अपने सेविंग बैंक अकाउंट होल्डर्स को महीने में कम से कम पांच फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा दें. एटीएम जहां भी स्थित होगा, गैर-नकद निकासी लेनदेन मुफ्त प्रदान किया जाएगा. यानी एटीएम नियमों को लेकर आरबीआई ग्राहकों के अनुकूल है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top