All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

LIC Superhit Policy : LIC की इस पॉलिसी के लिए चुकाएं 4 प्रीमियम और घर बैठे पाएं 1 करोड़ रुपए का लाभ, जानिए- कैसे?

LIC Superhit Policy : LIC की इस पॉलिसी के लिए 4 प्रीमियम चुकाकर घर बैठे 1 करोड़ रुपए का लाभ लिया जा सकता है. इस खास पॉलिसी में 4 साल के लिए पैसा जमा करना होता है, जिसमें पॉलिसीधारक को कर्ज और उत्तरजीविता लाभ भी मिल रहा है.

LIC Superhit Policy : बैंकों में जमा पैसा पर्याप्त रिटर्न नहीं दे रहा है. ऐसे में एलआईसी का एक खास प्लान है जो काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. इस स्कीम के तहत चार प्रीमियम चुकाकर एक करोड़ तक का अच्छा रिटर्न लिया जा सकता है. एलआईसी की इस योजना का नाम शिरोमणि योजना है. इस पॉलिसी में निवेश करके अच्छा रिटर्न लिया जा सकता है.

बीमारी के लिए भी अच्छा कवर

ये भी पढ़ें:- Delhi Government Online Services : दिल्ली सरकार की 8 ऑनलाइन सेवाओं के लिए अब आधार मान्य

एलआईसी लाइफ शिरोमणि प्लान (एल आईसी जीवन शिरोमणि प्लान) बीमारी के लिए सबसे अच्छा कवर देती है. इस योजना की अवधि 4 स्तरों की सीमा में निर्धारित की गई है. जिसमें 14, 16, 18 और 20 साल शामिल हैं. पॉलिसी लेने वाले की उम्र 18 साल और अधिकतम 55 साल तय की गई है. इस योजना के तहत न्यूनतम सम एश्योर्ड मूल्य 1 करोड़ रुपये है.

नियम के मुताबिक, इस खास पॉलिसी में 4 साल के लिए पैसा जमा करना होता है, जिसमें पॉलिसीधारक को कर्ज और उत्तरजीविता लाभ भी मिल रहा है. 14 साल की पॉलिसी के 10वें और 12वें साल पर बेसिक सम एश्योर्ड का 30 फीसदी, पॉलिसी की 16 साल की अवधि पर 12वीं के बाद 14 साल पूरे होने पर 35 फीसदी, 18 साल की पॉलिसी के 14वें और 16वें साल पूरा होने पर 40 फीसदी 20 वर्ष की पालिसी अवधि के 16वें और 18वें वर्ष के पूरा होने पर वर्ष पक्षाघात और 45 फीसदी मूल बीमा राशि की दी जाती है. 

ये भी पढ़ें: Repo Rate Hike : सितंबर में रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि कर सकता है रिजर्व बैंक

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

एलआईसी की जीवन शिरोमणि योजना लेने के लिए दस्तावेजों को पक्षाघात अनुभाग में जमा करना होगा. पालिसीधारक को अपना आईडी प्रूफ, जन्मतिथि का प्रमाण, एड्रेस प्रूफ, धारक का फोटो और बैंक विवरण देना आवश्यक है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top