All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

विधायकों को भाजपा की ओर से मिले 20 करोड़ के कथित ऑफर के बाद केजरीवाल ने PAC की बैठक बुलाई

Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अपने आवास पर पब्लिक अपेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक बुलाई है. शाम चार बजे बुलाई गई इस मीटिंग में भाजपा की ओर से कुछ विधायकों को पार्टी छोड़कर आने पर 20 करोड़ रुपये के कथित ऑफर पर चर्चा होगी.

नई दिल्ली : मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ सीबीआई (CBI) के लुकआउट सर्कुलर और कुछ नेताओं को भाजपा (BJP) की तरफ से AAP छोड़ने का लालच दिए जाने के बीच आज दिल्ली में AAP की बैठक होगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज यानी बुधवार 24 अगस्त को अपने आवास पर AAP की सर्वोच्च निर्णय संस्था पब्लिक अपेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक बुलाई है. यह बैठक शाम 4 बजे होगी. बैठक में भाजपा की ओर से AAP विधायकों को कथित ऑफर पर गहन चर्चा होगी

एक दिन पहले, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भाजपा ने फिर से आप विधायकों को 20 करोड़ रुपये की पेशकश की है. उन्होंने कहा, ‘जब वे मुझे लुभाने में विफल रहे, तो उन्होंने 20 करोड़ रुपये और ईडी की छापेमारी के साथ आप को तोड़ने की साजिश शुरू कर दी है. भाजपा से सावधान रहें. ये अरविंद केजरीवाल के सैनिक और भगत सिंह के अनुयायी हैं. वे पार्टी के साथ विश्वासघात नहीं करेंगे.

सिसोदिया के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है. उन्होंने कहा, ‘हमने आज शाम 4 बजे अपने आवास पर आगे की रणनीति बनाने के लिए पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक बुलाई है.’

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि विधायकों – अजय दत्त, संजीव झा, सोमनाथ भारती और कुलदीप – से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने संपर्क किया है. संजय सिंह ने कहा, ‘अगर वे पार्टी में शामिल होते हैं तो उन्हें 20-20 करोड़ रुपये और अन्य विधायकों को साथ लाने पर 25 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है.’

संजय सिंह ने बताया कि भाजपा नेताओं ने हमारे विधायकों से कहा कि अगर वे प्रस्ताव स्वीकार नहीं करते हैं, तो उन्हें भी झूठे मामलों का सामना करना पड़ेगा, जैसे (दिल्ली के उपमुख्यमंत्री) मनीष सिसोदिया सामना कर रहे हैं. संजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वो आप विधायकों को भाजपा में लाने और दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार को गिराने का प्रयास कर रहे हैं.

आप के चार विधायक जिनसे कथित तौर पर भाजपा ने संपर्क किया था, वे भी संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top