All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

GST Collection : अगस्‍त में 1.43 लाख करोड़ रुपये रही जीएसटी वसूली, पिछले साल से 28 फीसदी का बंपर उछाल

Gst

कोरोना महामारी से उबरती भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था अब पटरी पर आ रही है और आर्थिक गतिविधियों में तेजी की वजह से सरकार की टैक्‍स वसूली में भी बंपर इजाफा हो रहा है. जुलाई में करीब 1.49 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी वसूलने के बाद अगस्‍त में भी सरकार के खजाने में 1.43 लाख करोड़ रुपये आए हैं.

ये भी पढ़ेंPM Kisan: कंफर्म हुई तारीख! इस तारीख को आएंगे पीएम क‍िसान के 2 हजार, ऐसे खातों में आएंगे पैसे

नई दिल्‍ली. देश में आर्थिक गतिविधियों में तेजी के साथ सरकार का खजाना भी भरने लगा है. अगस्‍त में उत्‍पाद एवं सेवा कर (GST) वसूली फिर बढ़कर 1.43 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है. इससे पहले जुलाई में जीएसटी वूसली करीब 1.49 लाख करोड़ रुपये रही थी.

वित्‍त मंत्रालय ने बृहस्‍पतिवार को बताया कि अगस्‍त महीने में कुल जीएसटी वसूली पिछले साल की तुलना में 28 फीसदी बढ़कर 1.43 लाख करोड़ रुपये रही है. इससे पहले सर्वे में भी बीते महीने 1.42 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा की जीएसटी वसूली का अनुमान लगाया गया था. जुलाई में भी जीएसटी वसूली में सालाना आधार पर 28 फीसदी का उछाल दिखा था. जुलाई, 2021 में 1.16 लाख करोड़ के आसपास जीएसटी वसूली रही थी.

वित्‍त मंत्रालय के अनुसार, अगस्‍त महीने में कुल 1,43,612 करोड़ रुपये की जीएसटी वसूली है, जिसमें केंद्रीय जीएसटी (CGST) का हिस्‍सा 24,710 करोड़, राज्‍यों की जीएसटी (SGST) 30,951 करोड़ और समेकित जीएसटी (IGST) 77,782 करोड़ रुपये शामिल है. आईजीएसटी में ही 42,067 करोड़ रुपये आयात शुल्‍क और 10,168 करोड़ रुपये सेस भी शामिल है. अगस्‍त, 2021 में कुल जीएसटी वसूली 1,12,020 करोड़ रुपये रही थी.

लगातार छठे महीने 1.4 लाख करोड़ से ज्‍यादा वसूली
वित्‍त मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि अगस्‍त लगातार छठा महीना रहा जब जीएसटी वसूली 1.40 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रही है. अगर पूरे चालू वित्‍तवर्ष की बात की जाए तो अगस्‍त तक जीएसटी वसूली बीते साल की समान अवधि की तुलना में 33 फीसदी ज्‍यादा रही है. यह काफी बड़ा उछाल है, जो जीएसटी परिषद की ओर से समय-समय पर उठाए गए कदमों की वजह से आया है. हमने जीएसटी चोरी जैसी गतिविधियों पर काबू पाया और लगातार वसूली बढ़ाने में कामयाब रहे.

अगस्‍त में आईजीएसटी के रूप में हुई वसूली में से 29,524 करोड़ केंद्र सरकार को मिले जबकि राज्‍यों की हिस्‍सेदारी 25,119 करोड़ रही. सेटलमेंट के बाद अगस्‍त में केंद्र सरकार को कुल 54,234 करोड़ रुपये का राजस्‍व प्राप्‍त हुआ, जबकि राज्‍यों को 56,070 करोड़ रुपये मिले हैं.

ये भी पढ़ें– IRCTC दे रहा शिरडी घूमने का मौका, सिर्फ 2 दिन का होगा टूर, रहने-खाने का नहीं लगेगा पैसा!

आयात से राजस्‍व वसूली डेढ़ गुना बढ़ी
वित्‍त मंत्रालय ने बताया कि अगस्‍त महीने में आयातित उत्‍पादों पर शुल्‍क के रूप में राजस्‍व वसूली 57 फीसदी बढ़ी है. यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 19 फीसदी ज्‍यादा है. इससे पहले बुधवार जारी सरकारी आंकड़ों में चालू वित्‍तवर्ष की पहली तिमाही की विकास दर 13.5 फीसदी बताई गई, जिसके 16 फीसदी रहने का अनुमान लगाया जा रहा था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top